ETV Bharat / state

जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में बनेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क, सांसद बोहरा ने केंद्रीय मंत्री को दिया प्रस्ताव

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 11:22 AM IST

Textile Park In Jaipur, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर में टेक्सटाइल पार्क शुरू करने का प्रस्ताव केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल को दिया है. इससे करीब 2 लाख वर्कर को लाभ मिलेगा. दूसरे क्षेत्र भी इससे जुड़ेंगे तो रोजगार का सृजन भी होगा.

Textile Park In Jaipur
Textile Park In Jaipur

सांसद रामचरण बोहरा ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. शहर के सांगानेर क्षेत्र से सांगानेरी छपाई और बगरू छपाई का मटेरियल पूरे विश्व में सप्लाई होता है. यहां छोटी बड़ी करीब 2 हजार फैक्ट्रियां हैं, जहां लाखों वर्कर काम करते हैं. ऐसे में अब यहां टेक्सटाइल पार्क बनाते हुए विपणन का काम शुरू करने के उद्देश्य से जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्र में प्रस्ताव रखा है. इससे एक तरफ वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिलेगा, वहीं रोजगार भी सृजित होंगे.

भारत सरकार की सागरमाला परियोजना में लॉजिस्टिक पार्क की 13 परियोजनाएं शामिल की गईं हैं. ये परियोजनाएं रेल मंत्रालय, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, प्रमुख बंदरगाहों और राज्य सरकारों के संयुक्त अंशदान से शुरू की गई हैं. इसके अलावा भारतमाला प्रथम चरण के तहत 35 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) विकसित किए जाने का प्रावधान है. राजस्थान प्रदेश खनीज और प्राकृतिक सम्पदा की उपलब्धता में देश के चोटी के राज्यों में शामिल है.

ऐसे में यहां लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना से यहां के उद्यमी और व्यवसायियों को अनेक तरह के कच्चे माल, खनीज और छोटे-बड़े उत्पादों को देश-विदेश में भिजवाने के लिए अन्य राज्यों के लॉजिस्टिक हबों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इसे ध्यान में रखते हुए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर में टेक्सटाइल पार्क शुरू करने का प्रस्ताव केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल को दिया है.

पढ़ें. राजस्थान में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे शुरू, कल अमित शाह तो 25 फरवरी को केशव प्रसाद मौर्य लेंगे बैठक

2 लाख वर्कर को लाभ मिलेगा : सांसद बोहरा ने ईटीवी भारत को बताया कि जयपुर के लिए टेक्सटाइल पार्क की नितांत आवश्यकता है. सांगानेर क्षेत्र एक ऐसा रंगाई छपाई का क्षेत्र है, जहां पर छोटी-बड़ी लगभग 2 हजार फैक्ट्रियां हैं. यहां से सांगानेरी छपाई और बगरू छपाई का मटेरियल पूरे विश्व में सप्लाई होता है. यहां खरीददार भी आते हैं और यहां से बेचने के लिए भी जाते हैं. ऐसे में यहां विपणन का काम हो, यहां टेक्सटाइल पार्क बने और लोगों को सुविधा मिले. इससे वोकल फॉर लोकल को जयपुर शहर में और बढ़ावा दिया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि अगर टेक्सटाइल पार्क बन जाता है तो यहां करीब 2 लाख वर्कर को लाभ मिलेगा और दूसरे क्षेत्र भी इससे जुड़ेंगे तो रोजगार का सृजन भी होगा.

उन्होंने बताया कि राजधानी जयपुर में सभी तरह की आधारभूत सुविधाएं और औद्योगिक इकोसिस्टम मौजूद हैं. जयपुर हस्तशिल्प और परम्परागत लघु उद्योगों के लिए भी विश्वविख्यात है. यहां पर्याप्त दक्ष श्रमिक/कारीगर/प्रोफेशनल्स भी उपलब्ध हैं. इसे ध्यान में रखते हुए कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने टेक्सटाइल पार्क जल्द धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.