ETV Bharat / state

Modi Live: मुरैना में विरोधियों पर गरजे PM, कुर्सी के लिए छटपटा रही कांग्रेस के लिए एक परिवार ही सब कुछ - Narendra Modi Live From Morena

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Apr 25, 2024, 1:01 PM IST

PM MODI VISIT GWALIOR CHAMBAL
चंबल पर PM मोदी का फोकस

13:00 April 25

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, दलितों का, पिछड़ों का, आदिवासियों का हक छीनने का षड्यंत्र लंबे समय से कर रही है. 19 दिसंबर, 2011 को तब की कांग्रेस की केंद्र सरकार धर्म के नाम पर आरक्षण देने का एक note कैबिनेट में लेकर आई थी. इस कैबिनेट note में कहा गया था कि OBC समाज को जो 27% आरक्षण मिलता है, उसका एक हिस्सा काटकर, मजहब के नाम पर दिया जाएगा. सिर्फ 2 दिन बाद 22 दिसंबर, 2011 को इसका आदेश भी निकाल दिया गया. बाद में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने कांग्रेस सरकार के इस आदेश को रद्द कर दिया. ये सुप्रीम कोर्ट गए, लेकिन राहत नहीं मिली.

13:00 April 25

  • भाजपा सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है. भाजपा सरकार जरूरतमंदों में कोई भेदभाव नहीं करती. कोविड के दौरान जरूरतमंद 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलता रहा. भाजपा सरकार ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिए हैं. ये घर बिना भेदभाव, हर धर्म के लोगों को मिले हैं.
  • पीएम मोदी ने कहा आज कांग्रेस एक बार फिर कुर्सी के लिए छटपटा रही है. कुर्सी पाने के लिए भांति-भांति के खेल, खेल रही है. ये लोग फिर से धार्मिक तुष्टीकरण को मोहरा बना रहे हैं.

13:00 April 25

कांग्रेस विकास विरोधी

पीएम ने कहा, कांग्रेस ने MP को बीमारू राज्यों की लाइन में खड़ा कर दिया था. भाजपा की सरकार ने कांग्रेस के बनाए गड्ढों को भरने के बाद मध्य प्रदेश और चंबल को नई और गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है. MP के लोग जानते हैं कि समस्या से एक बार पीछा छूट जाए, तो फिर उस समस्या से दूर ही रहना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ऐसी ही विकास विरोधी और बहुत बड़ी समस्या है.

12:05 April 25

मुरैना ने मन बना लिया-फिर एक बार मोदी सरकार

सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, मुरैना ने हमेशा उन्हीं का साथ दिया है, जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है. आप सबका उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं कि मुरैना आज भी न अपने संकल्प से डिगा है और न ही कभी डिगेगा. मुरैना ने मन बना लिया है - फिर एक बार मोदी सरकार.

12:02 April 25

4 जून के बाद विकास पकड़ेगा स्पीड

पीएम मोदी ने कहा कि ''भाजपा सरकार में हुए विकास को भिंड, मुरैना, ग्वालियर के वो लोग और ज्यादा अनुभव कर रहे हैं, जिन्होंने कांग्रेस का काला दौर देखा है. 4 जून के बाद हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का विकास और स्पीड पकड़ने जा रहा है.''

11:54 April 25

  • मुरैना में बोले मोदी- हमने वन रैंक वन पेंशन योजना को लागू किया.
  • कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है. कांग्रेस काम करने वालों को पीछे रखती है.
  • कांग्रेस कुर्सी के लिए छटपटा रही है. कांग्रेस विकास विरोधी पार्टी है.

11:52 April 25

पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मुरैना पहुंचे. वह यहां जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उमड़ी जनता को देखकर पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुरैना का ये जोश और जुनून साफ संदेश है कि जनता-जनार्दन मजबूर नहीं, बल्कि एक मजबूत और ईमानदार सरकार बनाने के पक्ष में है.

11:46 April 25

  • पुलिस परेड मैदान पर सभा को कर रहे संबोधित, प्रधानमंत्री में आगमन को लेकर पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े प्रबंध.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:30 बजे मुरैना पहुंचे. साथ में मुख्यमंत्री मोहन यादव, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम नेता मौजूद हैं.
  • बीजेपी की विजय संकल्प रैली सभा में हुए शामिल, कुछ देर में करेंगे सभा को संबोधित
  • गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जानता से वोट की अपील

10:09 April 25

pm modi chambal visit

7 मई को मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में लोकसभा चुनाव के वोट डाले जाएंगे. इसी को लेकर भाजपा का पूरा फोकस चंबल पर है. पीएम नरेंद्र मोदी आज 25 अप्रैल को ग्वालियर चंबल के दौरे पर आ रहे हैं. 11:30 पर वह मुरैना में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. गुरुवार सुबह 10 बजे वह दिल्ली से ग्वालियर के रवाना हो गए हैं. मोदी की सभा मुरैना जिले में हो लेकिन प्रधानमंत्री के चंबल-अंचल की चारों लोकसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील करेंगे. पीएम मोदी के साथ मंच पर ग्वालियर लोकसभा से भारत सिंह कुशवाहा, भिंड लोकसभा सीट से संध्या राय, मुरैना से शिवमंगल सिंह और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे.

Last Updated :Apr 25, 2024, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.