ETV Bharat / state

धनबाद में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की जनसभा, कहा- इंडी गठबंधन वाले चोर-चोर मौसेरे भाई - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 22, 2024, 6:59 PM IST

BJP public meeting in Dhanbad. झारखंड में छठे चरण में 25 मई को धनबाद लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. इससे पूर्व सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान धनबाद पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

Shivraj Singh Chauhan In Dhanbad
धनबाद में जनसभा को संबोधित करते मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (फोटो-ईटीवी भारत)

धनबाद में जनसभा को संबोधित करते मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

धनबादः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को धनबाद पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने झरिया स्थित जियलगोड़ा मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी समेत इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

इंडिया गठबंधन पर शिवराज ने जमकर साधा निशाना

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे कोयलांचल की धरती पर आने का सौभाग्य मिला है, लेकिन आज मन बहुत दुखी और व्यथित है. जिस तरह से झारखंड को लूटा गया है, उससे मन गुस्से से भर जाता है. इंडिया गठबंधन वालों ने जिस तरह से कोयला लूटा, बालू लूटा, पत्थर लूटा, पहाड़ का पहाड़ लूट लिया, जमीन लूटी, सरकारी योजनाओं का पैसा लूटा वो असहनीय है, लेकिन अब ऐसे भ्रष्टाचारी या तो जेल में हैं या इनके जेल जाने की तैयारी है. शिवराज ने कहा कि जनता इन्हें जवाब देगी.

झारखंड के लोगों के मन में पीएम मोदी के प्रति श्रद्धा और विश्वासः पूर्व सीएम

इस मौके पर एमपी के पूर्व सीएम ने कहा कि झारखंड की जनता के मन मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति प्यार, श्रद्धा और विश्वास है. शिवराज ने कहा इस बार झारखंड की सभी सीटें एनडीए गठबंधन जीत रही हैं.

इंडी गठबंधन के नेता लूटने में लगे हैंः शिवराज

उन्होंने कहा कि इन इंडी गठबंधन वालों के विधायक, सांसद, मंत्री सभी लूटने में लगे हैं. इनके सांसद-विधायक के यहां से करोड़ रुपये मिलते हैं. इतना ही नहीं इनका पूर्व मुख्यमंत्री खुद सेना की जमीन लूटने का पापी है और यही वजह है कि वो आज जेल की सलाखों के पीछे है. उन्होंने कहा कि ये इंडी गठबंधन वाले चोर-चोर मौसेरे भाई हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए पैसा भेजते हैं और ये जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी इंडी गठबंधन वाले अपने घरों में उन पैसों का पहाड़ खड़ा कर देते हैं और बड़े ही बेशर्मी से चुनाव लड़ने आ जाते हैं. इन्हें तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में कल्पना सोरेनः इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह के लिए मांगे वोट - Lok Sabha Election 2024

धनबाद में असम के सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में की जनसभा, कहा-झारखंड में चल रही पति-पत्नी स्कीम - Lok Sabha Election 2024

धनबाद की जनसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी, बोले- चोरी करने वालों की जगह सिर्फ जेल में - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.