ETV Bharat / state

MP कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों में से 8 पहली बार लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव, पूर्व अधिकारी को भी मिला मौका

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 9:23 PM IST

MP Congress Candidate Profile: कांग्रेस ने काफी मशक्कत के बाद मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इस तरह से अब 18 उम्मीदवारों का ऐलान और बचा है, क्योंकि खजुराहो की सीट कांग्रेस ने समझौते के तहत सपा को दे दी है.

Congress declared 10 candidates for Lok Sabha election in MP
एमपी की 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

भोपाल। कांग्रेस ने लोकसभा के लिए मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश की 29 में से 10 सीटों में घोषित किए गए उम्मीदवारों में 2 को छोड़ बाकी पहली पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. खरगोन लोकसभा सीट से चुनाव में उतारे गए पोरलाल खरते ने स्टेट सेल्स टेक्स अधिकारी का पद छोड़ विधानसभा के पहले ही टिकट की आस में कांग्रेस का दामन थामा था. मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों में दो कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं.

4 उम्मीदवारों ने नहीं लड़ा कोई चुनाव

कांग्रेस ने प्रदेश की पहली सूची में अधिकांश युवा उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा है, इसमें से छिंदवाड़ा से चुनाव में उतारे गए नकुल नाथ और बैतूल से रामू टेकाम को छोड़ दें तो बाकी उम्मीदवार पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. इसमें भी चार उम्मीदवारों ने तो पहले कभी चुनाव ही नहीं लड़ा. टीकमगढ़ की अनुसूचित जनजाति वाली लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे पंकज अहिरवार के हिस्से अभी तक कोई जीत नहीं आई है. पंकज अहिरवार प्रदेश अनूसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. यह उनका पहला बड़ा चुनाव है. इसी तरह देवास लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे राजेन्द्र मालवीय भी पहली बार ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने पहले विधानसभा का भी चुनाव नहीं लड़ा, इस बार पार्टी ने उन्हें लोकसभा में उतारा है.

MP Congress Candidate Profile
बैतूल से प्रत्याशी रामू टेकाम

राजेन्द्र मालवीय के पिता राधाकृष्ण मालवायी राजीव गांधी सरकार में केन्द्रीय मंत्री रह चुके हैं. उनकी पहचान बड़े नेता के रूप में रही है. धार लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारे गए राधेश्याम मवेल भी पहला चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय फार्म भरा था, लेकिन बाद पार्टी के कहने पर टिकट वापस ले लिया था. वे मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं.

Lok Sabha election 2024
देवास से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र मालवीय

नौकरी छोड़ कांग्रेस में आए अब मिला लोकसभा का टिकट

खरगोन लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारे गए पोरलाल खरते ने सरकारी नौकरी छोड़ राजनीति का रास्ता चुनाव था. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान वे सेंधवा से टिकट की दौड़ में शामिल थे. पूर्व स्टेट सेल्स टेक्स अधिकारी का सरकारी पद छोड़कर वे राजनीति के मैदान में कूदे थे. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव के पहले ही वीआरएस लेकर कांग्रेस का दामन थामा था.

MP Congress 10 Lok Sabha Candidate
खरगोन लोकसभा सीट से प्रत्याशी पोरलाल खरते

दो मौजूदा विधायकों को भी मिला टिकट

पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की सूची में दो मौजूदा विधायकों को भी मैदान में उतारा है. सिद्धार्थ कुशवाहा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने चार बार के सांसद गणेश सिंह को हराकर पिछला विधानसभा चुनाव जीता था. 2018 में भी वे तीन बार की बीजेपी विधायक शंकर लाल तिवारी को हराकर सतना ने विधायक बने थे. उनके पिता सुखलाल कुशवाहा सतना से लोकसभा का चुनाव लड़ते आए हैं. यही वजह है कि पार्टी ने उन्हें इस बार लोकसभा चुनाव में उतारा है. मंडला लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारे गए पूर्व मंत्री और डिंडौरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकार 2008 से लगातार चार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. अब वे पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. क्षेत्र में ओमकार सिंह मरकाम की अच्छी पकड़ है.

MP Congress Candidate Profile
ओमकार सिंह मरकार मंडला से प्रत्याशी

राज्यसभा में हारे अब लोकसभा का टिकट
पार्टी में दलित चेहरा माने जाने वाले फूल सिंह बरैया को भिंड से टिकट दिया है. बरैया 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे, इसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन वे हार गए थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में वे भांडेर से जीतकर आए थे, अब पार्टी ने उन्हें भिंड लोकसभा सीट से चुनाव में उतारा है. उधर, सीधी लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को चुनाव में उतारा है. कमलेश्वर पटेल पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. वे 2018 में सिंहावल से चुनाव जीतकर कमलनाथ सरकार में मंत्री बने थे, लेकिन 2023 में सिंहावल से विधानसभा का चुनाव हार गए थे.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस ने उतारे 10 धुरंधर नेता, छिंदवाड़ा में चौकाया, पूरी लिस्ट

राजगढ़ में एक्टिव हुए लक्ष्मण सिंह! क्या लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव, दिया यह जवाब

फिर मैदान में उतरे यह नेता

कांग्रेस ने अपने सबसे मजबूत गढ़ छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुल नाथ को फिर से चुनाव में उतारा है. उनके नाम का पहले ही अनौपचारिक ऐलान कर दिया गया था. उधर, बैतूल लोकसभा सीट से मैदान में उतरे रामू टेकाम ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वे बीजेपी के दुर्गादास उइके से चुनाव हार गए थे. पिछले विधानसभा चुनाव में वे भैंसादेही विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.