ETV Bharat / state

मुरैना में 55.77 प्रतिशत मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद - Morena 3rd Phase Voting

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 6:09 AM IST

Updated : May 7, 2024, 10:46 PM IST

MORENA 3RD PHASE VOTING
तीसरे चरण में मुरैना में वोटिंग (ETV Bharat)

एमपी के चंबल-अंचल की मुरैना लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतदान हो गया. इस सीट से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने नए प्रत्याशी की मौका दिया है. बता दें चंबल-अंचल की चारों लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग हो गई है. मुरैना लोकसभा सीट पर जनता अनुभवी प्रत्याशी या युवा चेहरे को मौका देती है.

मुरैना। ग्वालियर चंबल-अंचल की चारों लोकसभा सीटों पर मतदान हो गया है. मंगलवार को सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक हुई. लोग मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं. मुरैना लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही पूर्व विधायकों को चुनाव लड़ाया है. दोनों ही प्रत्याशी पहली बार लोकसभा के चुनाव में खड़े हुए हैं. हालांकि बीजेपी ने जहां राजनीति में अनुभवी तो कांग्रेस ने युवा चेहरे को तरजीह दी है.

MORENA 3RD PHASE VOTING
मुरैना सीट वोटिंग परसेंटेज (ETV Bharat)

मुरैना सीट पर 28 सालों से बीजेपी का कब्जा

मुरैना लोकसभा सीट चंबल अंचल की महत्वपूर्ण सीट है. पिछले 28 वर्षों से यहां बीजेपी का कब्जा है. इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही नये चेहरे चुनाव में उतारे हैं. जहां दिमनी से विधायक रह चुके शिवमंगल सिंह तोमर को बीजेपी ने मौका दिया है, तो वहीं कांग्रेस ने पैरासूट प्रत्याशी के तौर पर मुंगावली से विधायक रहे सत्यपाल सिंह सिकरवार को उतारा है. अब तक दोनों ही उम्मीवार विधानसभा की राजनीति में सक्रिय रहे हैं, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में एक दूसरे को टक्कर देने को तैयार हैं.

बीजेपी ने काबिज रखा था वर्चस्व

बात अगर लोकसभा चुनाव 2019 की करें तो मुरैना लोकसभा सीट पर बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़े थे. उन्हें 5,41,689 वोट मिले. वहीं उनके खिलाफ कांग्रेस से चुनाव लड़े रामनिवास रावत को 4,28,348 मत प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर सांसद चुने गए. उनकी जीत का मार्जिन 1 लाख 13 हजार 341 था.

यहां पढ़ें...

सागर प्रत्याशी लता वानखेड़े ने अपनी जीत का किया दावा, ETV भारत से बताया क्या है चुनावी मुद्दा

रैपिडो का बड़ा का ऐलान, इन लोगों को इस दिन फ्री में मिलेगी सर्विस, जानिए सब कुछ

20 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट

2024 के इस चुनाव में मुरैना लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले मुरैना और श्योपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों के 20 लाख 4 हजार 688 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. इन मतदाताओं में 8 लाख 3 हजार 109 पुरुष और 6 लाख 87 हजार 388 महिलाएं हैं. वहीं थर्ड जे मतदाताओं की संख्या 20 है.

Last Updated :May 7, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.