ETV Bharat / state

आर्टिकल 370 छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, पत्नी कौशल्या के साथ फिल्म देखने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने की घोषणा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 9, 2024, 6:51 AM IST

Article 370 tax free
सीएम साय ने देखी आर्टिकल 370

Article 370 Tax Free महाशिवरात्रि के दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्नी के साथ मूवी आर्टिकल 370 देखी. फिल्म देखने के बाद सीएम ने आर्टिकल 370 छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की.

रायपुर: आर्टिकल 370 मूवी छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दी गई है. इस बात की घोषणा सीएम विष्णुदेव साय ने की. सीएम शुक्रवार को रायपुर के एक मॉल में आर्टिकल 370 मूवी देखने पहुंचे थे. सीएम के साथ उनकी पत्नी कौशल्या साय भी मौजूद रही. सीएम के साथ मूवी देखने कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद सुनील सोनी, विधायक अनुज शर्मा, विधायक खुशवंत साहेब, विधायक संपत अग्रवाल मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में आर्टिकल 370 टैक्स फ्री: आर्टिकल 370 देखने के बाद सीएम साय ने फिल्म की तारीफ की. उन्होंने कहा "आर्टिकल 370 बहुत अच्छी मूवी है और इसे सभी को जरुर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की कल्पना करना बड़ा कठिन था और माना जाता था कि इसे हटाने से घाटी में अशांति फैलेगी लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प और सूझबूझ से कश्मीर से धारा 370 हटाया गया. इससे वहां न केवल अमन चैन स्थापित हुआ बल्कि स्वतंत्रता और शांति से जीने का वातावरण भी बन गया है." सीएम साय ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में आर्टिकल 370 मूवी टैक्स फ्री करने की घोषणा की.

आर्टिकल 370 के कारण पिछड़ा कश्मीर: सीएम ने आगे कहा- मूवी में कश्मीर के हालात को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है. यह बताया गया है कि किस तरह से आर्टिकल 370 की वजह से कश्मीर विकास की राह में पिछड़ रहा था और इसे खत्म करने के लिए हमारे नेताओं ने कितना कठिन संघर्ष किया.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, भूपेश बघेल राजनांदगांव, ज्योत्सना महंत कोरबा से लड़ेंगी चुनाव
महिला दिवस 2024 : सूरजपुर की उड़नपरी सोनिका, बाधाओं को पार कर लगाई लंबी छलांग, नेशनल मैराथन में आई अव्वल
महिला दिवस पर मिलिए कांकेर की महिला कमांडो से, बस्तर में नक्सलियों के लिए बनी काल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.