ETV Bharat / state

उत्तराखंड में लड़खड़ा सकती है सफाई व्यवस्था! 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों का क्रमिक अनशन शुरू

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 3:59 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 6:39 PM IST

Uttarakhand sanitation workers serial fast उत्तराखंड में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. कर्मचारी ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की भी मांग कर रहे हैं.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत

उत्तराखंड में लड़खड़ा सकती है सफाई व्यवस्था!

देहरादून/मसूरी/श्रीनगर: उत्तराखंड के नगर निगमों के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर चले गए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में क्रमिक अनशन ने कार्य बहिष्कार का रूप लिया तो प्रदेश के नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में सफाई की व्यवस्था बिगड़ सकती है. उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संगठन के उपाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी 6 सूत्रीय मांग नहीं मानती तो प्रदेश भर की निकायों में सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

Uttarakhand sanitation workers serial fast
उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संगठन.

पौड़ी के श्रीनगर नगर निगम में गुरुवार से सफाई कर्मियों ने कर्मिक अनशन की शुरुआत की. कर्मी अपने कार्य निपटाने के बाद नगर निगम भवन के सम्मुख धरना दे रहे हैं. कर्मी ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. कर्मियों का कहना है कि सफाई कर्मियों का अक्सर जोखिम भरा काम रहता है. जिस कारण कर्मियों के अचानक मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं. लेकिन सरकार मृतक के आश्रितों को भी नौकरी पर नहीं रख रही है. जिन सरकारी मकानों पर कर्मी रह रहे हैं, उनका मालिकाना हक भी कर्मियों को मिलना चाहिए.

Uttarakhand sanitation workers serial fast
सफाई कर्मियों का कर्मिक अनशन.

सफाई कर्मी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी गुरुवार से पूरे प्रदेश भर की निकायों में अपना विरोध जता रहे हैं. कर्मियों की 6 सूत्रीय मांगें हैं. अगर ये मांगें नहीं मानी गई तो कर्मी अनिश्चितकाल के लिए कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे. जिससे प्रदेश की सफाई व्यवस्था ठप हो जाएगी. जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

Uttarakhand sanitation workers serial fast
सफाई कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन.

क्रमिक अनशन पर बेठे सफाई कर्मी संजीव कुमार ने कहा कि ठेकेदार सफाई कर्मियों का शोषण कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार सफाई कर्मियों का 60 फीसदी से ज्यादा वेतन हड़प रहे हैं. इससे कर्मियों का शोषण हो रहा है. वहीं, नगर निगम श्रीनगर के सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी ने बताया कि सफाई कर्मियों की मांगों को शासन स्तर तक भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः उपनलकर्मियों ने किया सचिवालय कूच, अपनी मांगों को लेकर बोला हल्ला बोल, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Last Updated : Mar 16, 2024, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.