ETV Bharat / state

मदर्स डे स्पेशल : बिना मां के बछड़ों को दूध पिला रही गौ माता, झलक रहा वात्सल्य - Mothers Day 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 5:13 PM IST

Updated : May 12, 2024, 5:24 PM IST

Cows Feeding Milk, मातृ दिवस पर देखिए कैसे ममता केवल इंसानों तक सीमित नहीं है. जानवरों में भी ममता का सागर है, जो वो अपने बच्चों पर लुटाते हैं. बाड़मेर के एक गौशाला में गायें बिन मां के बछड़ों को अपने बछड़ों के साथ दूध पिलाती हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Mothers Day 2024
मदर्स डे 2024 (ETV Bharat GFX)

बिना मां के बछड़ों को दूध पिला रही गौ माता (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. कहते हैं कि जीवन में मां से बढ़कर कोई नहीं है. जन्म के समय ही जिन बच्चों की माता की मौत हो जाती है तो उनका जीवन किसी चुनौती से कम नहीं होता, लेकिन उन बच्चों को पालने के लिए भी कोई न कोई मां आसरा बन ही जाती है. बाड़मेर में भी गौ माता का वात्सल्य है, जहां बिना मां के 6 बछड़ों को दूसरी गौ माताएं अपना दूध पिला रही हैं. गौ माताएं अपने बछड़ों और इन बिना मां के बछड़ों को एक साथ दूध पिलाती हैं.

अपने बछड़ों के साथ पिलाती है दूध : मदर्स डे के मौके पर हम आपको आज मां की ममता से जुड़ी एक कहानी बताने जा रहे हैं. बाड़मेर के उत्तरलाई रोड स्थित लालाणियों की ढाणी मार्ग पर बने पथमेड़ा गौशाला में 6 ऐसे बछड़े हैं, जिनकी माता नहीं है. गौशाला में काम करने वाले सोहन सिंह बताते हैं कि सुबह और शाम को इन बछड़ों को दूसरी गाय स्वयं के बछड़ों के साथ माता की तरह दूलार कर दूध पिलाती हैं.

पढ़ें. सैकड़ों बच्चों की जिंदगी संवार रही है ये 'मां'...सुनिए बच्चों की दोस्त डॉ. सीमा की जुबानी उनकी कहानी - Mothers Day 2024

उन्होंने बताया कि सबसे खास बात यह है कि यह गायें तब तक अपने बछड़े को दूध नहीं पिलाती है, जब तक यह बिन मां वाले बछड़े नहीं आ जाते हैं. इसके बाद दोनों बछड़ों को एक साथ दूध पिलाती है. इनमें से एक गाय के लंपी के दौरान पैर खराब हो गए हैं, इसके बावजूद भी यह गाय अन्य बछों को बड़े वात्सल्य के साथ दूध पिलाती है.

Last Updated : May 12, 2024, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.