ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल का शौचालय खराब, खुले में शौच के लिए जा रहे छात्र-छात्राएं, नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 1:04 PM IST

Two children died in morena
नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

Morena 2 Children Died: मुरैना के जौरा जनपद के एक सरकारी स्कूल में शौचालय खराब पड़ा था. दो बच्चे टीचर से छुट्टी लेकर शौचालय जाने के लिए नदी पहुंचे. लेकिन इसी दौरान दोनों मासूम गहराई में समा गए और उनकी मौत हो गई.

नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

मुरैना। मध्य प्रदेश सरकार भले ही सरकारी स्कूलों को सीएम राइज और मॉडल क्लस्टर स्कूल बनाकर पानी की तरह पैसा बहा रही है. लेकिन ठेकेदारों की मनमानी तथा सरकारी एजेंसियों की अनदेखी के चलते सभी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं. यही नहीं कुछ विद्यालयों में इसका खामियाजा बच्चों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला जौरा जनपद के मजरा लेडी का पुरा गांव में सामने आया. यहां पर मंगलवार को दो चचेरे भाई गांव के ही शासकीय प्राइमरी स्कूल में पढ़ने के लिए गए थे. स्कूल में शौचालय खराब होने की वजह से वे खुले में शौच करने के लिए नदी किनारे पहुंचे. जहां नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई.

शौच के लिए गए बच्चे वापस नहीं लौटे

जानकारी के अनुसार, जौरा जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसौटा गांव के मजरा लेडी का पुरा निवासी अनिल कुशवाह (उम्र 7 वर्ष) और अजीत कुशवाह (उम्र 5 वर्ष) आपस मे चचेरे भाई थे. दोनों गांव के ही शासकीय प्राइमरी स्कूल में पढ़ते थे. बीते रोज मंगलवार की सुबह दोनों छात्र घर से बैग लेकर पढ़ने के लिए स्कूल गए थे. बताते हैं कि, स्कूल में बने शौचालय खराब होने की वजह से सभी छात्र खुले में शौच करने जाते हैं. दोपहर के समय दोनों छात्र भी शौच करने के लिए शिक्षकों से छुट्टी लेकर बाहर गए थे, इसके बाद वापस नहीं लौटे.

तालाब में तैरते हुए मिले शव

स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोनों छात्र घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद परिजन उनको खोजते हुए स्कूल में पहुंचे तो यहां ताला लटका हुआ था. परिजनों ने फोन लगाकर शिक्षकों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि, दोनों बच्चे दोपहर को शौच के बहाने छुट्टी लेकर चले गए थे. परिजन उनको ढूंढते हुए देर शाम को सोन नदी किनारे पहुंचे तो यहां पर दोनों बच्चों के शव पानी में तैर रहे थे. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

Also Read:

कम से कम एक शौचालय बनवा दो सरकार, शहर की गाजी नगर बस्ती में आज भी खुले में हो रहा शौच

'टॉयलेट बनवाओ वरना दे दूंगी तलाक', पत्नी का पति को अल्टीमेट, शादी बचाने ग्राम पंचायत एक्टिव

क्रिकेट खेलने गए 4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, कपड़ों से हाथ लगा सुराग

आज होगा बच्चों का पोस्टमार्टम

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पानी से बाहर निकालने के बाद देर रात पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. एसडीओपी एनआरएस बघेल का कहना है कि ''दो बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए गए थे. स्कूल में शिक्षकों से शौच की बात बोलकर गए थे, इसके बाद वापस नहीं लौटे. शाम को उनके शव सोन नदी में तैरते हुए मिले. बुधवार को दोनों शवों का पीएम कराया जाएगा. बच्चे नदी तक कैसे पहुंचे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.''

Last Updated :Mar 20, 2024, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.