ETV Bharat / state

'कट्टा निकालो, इन बनियों को मारना है', लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का आदमी बताकर कंट्रोल संचालक से मारपीट - morena video viral

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 12:26 PM IST

miscreants threaten man morena
लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी

Morena Video Viral: मुरैना में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का आदमी बताकर बदमाशों ने कंट्रोल संचालक के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी

मुरैना। जिले में बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. आये दिन बदमाशों द्वारा फायरिंग, चोरी, लूट और धमकी देने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में रविवार शाम सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की पंचायती धर्मशाला के पास राशन की दुकान करने वाले एक व्यापारी के साथ तीन अज्ञात बदमाशों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी. इस दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए कि ''कट्टा निकालो, इन बनियों को मारना है.'' जाते जाते बदमाश व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का आदमी बताकर गए हैं. पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली थाने की पुलिस को आवेदन दिया है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है. घटना से क्षेत्र के लोगों में डर का महौल है.

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मारपीट, धमकी

जानकारी के अनुसार, मुरैना शहर की पंचायती धर्मशाला के पास रितिक गुप्ता पुत्र स्व. अशोक गुप्ता रहता है और कंट्रोल संचालक है. रविवार शाम को ऋतिक अपनी राशन की दुकान बंद कर शाम को स्कूटी से घर पहुंचा. वह अंदर जा ही रहा था कि तभी तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और दादागिरी करते हुए गाली गलौज और मारपीट की. एक बदमाश ने अपने साथियों को कट्टा निकालने के लिए कहा. जब ऋतिक गुप्ता ने विरोध किया तो आरोपी बोला मुझे गोलू शुक्ला कहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का आदमी हूं. इस दौरान वहां काफी लोग एकत्रित हो गए और बदमाश जाते-जाते धमकी दे गए के बनियों को मारना है.

Also Read:

इंदौर में बीजेपी नेता को व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी, कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया

IIT इंदौर में शर्मसार करने वाली घटना, पीएचडी छात्रा से शादी का झांसा देकर लैब में दुष्कर्म

इंदौर में युवक ने फर्जीवाड़ा कर पा ली जेल प्रहरी की नौकरी, अब ऐसे खुला मामला

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कुछ सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराकर रितिक गुप्ता अपने साथियों के साथ सिटी कोतवाली थाने पहुंचा और आवेदन दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. बदमाशों द्वारा गाली गलौच करने वाला वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अलोक परमार का कहना है कि ''कंट्रोल संचालक ने एक आवेदन दिया है, जिसमें बताया गया है की तीन बदमाशों ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की. इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का नाम भी बताया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.