ETV Bharat / state

मुरैना में BR ऑइल्स की तीन फर्मों पर GST की दबिश, प्रतिष्ठान बंद कर गायब हुए बड़े व्यापारी - morena GST raid

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 12:48 PM IST

मुरैना में बीआर ऑइल्स की तीन फर्मों पर शुक्रवार को स्टेट जीएसटी ने छापा मारा. टीम ने तीनों जगहों से दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं. ये सूचना मिलते ही अन्य व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद करके गायब हो गए.

morena GST raid
मुरैना में बीआर ऑइल्स की तीन फर्मों पर जीएसटी की दबिश (ETV BHARAT)

मुरैना में बीआर ऑइल्स की तीन फर्मोx पर छापा (ETV BHARAT)

मुरैना। शहर के बीआर ऑइल्स मिल के ग्वालियर सहित तीन प्रतिष्ठानों पर स्टेट जीएसटी विभाग की टीम द्वारा छापा मारा. टीम ने तीनों स्थानों से दस्तावेजों की पड़ताल शुरू कर दी है. जांच दल द्वारा एक-एक कागज का बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है. टीम का कहना है कि इसमें पूरा दिन भी लग सकता है. तीनों फर्मों की बानमोर स्थित फैक्ट्री, जीवाजी गंज स्थित ऑफिस और संचालक सुरेश चंद्र जिंदल उर्फ सुक्खा के टीआर पुरम निवास सहित ग्वालियर फर्म पर छापा मारा गया.

दस्तावेज व लैपटॉप को टीम ने कब्जे में लिया

जीएसटी विभाग के 30 सदस्यीय टीम ने मुरैना शहर के जीवाजी गंज स्थित बीआर ऑइल्स मिल का ऑफिस, बीआर ऑइल्स बानमोर, बीआर एग्रो प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड सहित तीसरी टीम ने ग्वालियर में जैन इंटरप्राइजेज पर छापामार कार्रवाई करते हुए सभी दस्तावेज एवं कंप्यूटर लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिए. इसके बाद एक-एक दस्तावेज की बारीकी से जांच की जाने लगी. अभी इस मामले में जीएसटी विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह रूटीन प्रक्रिया है.

morena GST raid
मुरैना में बीआर ऑइल्स की फर्मों पर जांच करती जीएसटी टीम (ETV BHARAT)

ALSO READ:

दतिया में जीएसटी का छापा, 3 दुकानों को किया सील, भनक लगते ही दुकानें बंदकर भागे दुकानदार

पान के व्यापारी ने लगाया चूना, इंदौर में कर्णावत ग्रुप के 28 ठिकानों पर GST छापा, टैक्स चोरी का मामला

छापा पड़ते ही व्यापारियों में मचा हड़कंप

जीएसटी टीम का कहना है कि स्टॉक का अंतर, खरीद बिक्री का डाटा सभी की जांच की जाएगी. बताया जा रहा है कि स्टेट जीएसटी टीम को तेल व्यवसाय से जुड़े टैक्स अदायगी के कागजों में गड़बड़ी मिली, है. इसको लेकर यह जांच दिनभर जारी रहेगी. जीएसटी की कार्रवाई के बाद शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. कई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान से गायब हो गए. इस मामले में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर राजेश धाकड़ का कहना है "मुरैना की दो फर्म और इससे जुड़ी ग्वालियर की एक फर्म पर 25 से 30 अधिकारी एक साथ कार्रवाई कर रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.