ETV Bharat / state

मोदी के ऐसे भक्त हैं बीजेपी जिला अध्यक्ष, हनुमान की तरह कार में स्थापित करायी है पीएम की प्रतिमा

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 12:03 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 3:01 PM IST

Modi Fan Gwalior BJP Leader: अक्सर आम लोग भगवान की भक्ति में लीन नजर आते हैं. लेकिन, मध्य प्रदेश भाजपा में एक नेता ऐसा है जिसने प्रधानमंत्री को ही भगवान मान लिया है. ये नेता हैं ग्वालियर शहर के जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, जिन्होंने अपनी गाड़ी में पीएम मोदी की प्रतिमा लगा रखी है और उसे आराध्य मान कर पूजते हैं.

Modi Fan Gwalior BJP Leader
पीएम मोदी के भक्त हैं ग्वालियर भाजपा के नेता अभय चौधरी

ग्वालियर। वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वालों की कमी नहीं है. भाजपा का कार्यकर्ता हो या देश विदेश की नामी हस्तियां, पीएम मोदी का मुरीद हर कोई है. इसका एक उदाहरण ग्वालियर जिले में भी देखने को मिला है. जहां भाजपा के ग्वालियर शहरी जिलाध्यक्ष उन्हें भगवान मानने लगे हैं.

modi statue installed in car
पीएम मोदी के भक्त हैं ग्वालियर भाजपा के नेता अभय चौधरी

'हनुमान की तरह श्रीराम के काम कर रहे मोदी'

भाजपा के यह जिला अध्यक्ष ग्वालियर शहरी क्षेत्र के अभय चौधरी हैं, जिन्होंने अपने निजी वाहन में हनुमान जी की तरह पीएम नरेंद्र मोदी की एक प्रतिमा लगवाई है. वे जब भी अपने वाहन में बैठते या उतरते हैं, पहले पीएम मोदी की प्रतिमा को नमन करते हैं. जिला अध्यक्ष अभय चौधरी का कहना है कि " जिस तरह भगवान हनुमान श्री राम के काम करते हैं ठीक आज उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी भगवान श्री राम के काम कम कर रहे हैं. उनके इस व्यक्तित्व से प्रभावित हो कर ही उनकी ये प्रतिमा कार में स्थापित करायी है. "

ग्वालियर में स्थापित है मोदी का मंदिर

गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब ग्वालियर अंचल में नरेंद्र मोदी के प्रति इस तरह की दीवानगी देखी गई है. ग्वालियर शहर में ही पीएम मोदी को चाहने वाले एक शख्स ने मंदिर में उनकी प्रतिमा की स्थापना कराई थी जहां हर रोज उनकी पूजा अर्चना होती है. यह प्रतिमा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के ही मंदिर में उनके ठीक बगल लगायी गई थी. उनके चाहने वाले मानते हैं कि मोदी विश्व के सबसे बड़े हिन्दूवादी नेता हैं और आज भारत ने विश्व पटल पर उनकी वजह से नई पहचान हासिल की है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 19, 2024, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.