ETV Bharat / state

जोधपुर : महिलाओं के सम्मान में दो दिवसीय विधायक खेल कूद प्रतियोगिता शुरू

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 1:48 PM IST

MLA Sports Competition in Jodhpur, महिलाओं के सम्मान में मंगलवार को जोधपुर में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता शुरू हुई. इस प्रतियोगिता में 710 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं. बुधवार को समापन होगा.

MLA Sports Competition
MLA Sports Competition

जोधपुर में खेल कूद प्रतियोगिता शुरू...

जोधपुर. राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत पहली बार दो दिवसीय विधायक महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को उम्मेद स्टेडियम में हुआ. इस प्रतियोगिता में 710 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी एवं शहर विधायक अतुल भंसाली के संयुक्त प्रयासों से आयोजित हो रही प्रतियोगिता में फुटबॉल, वुशु, बॉक्सिंग, जिमनास्टिक, सेपकटकरा, कुश्ती, सॉफ्टबॉल, योगा और रोलर स्केटिंग खेलने वाली प्रतिभागी शामिल हो रही है.

सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया हिट इंडिया अभियान शुरू किया था और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने 100 दिवसीय कार्य योजना में महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए विधायक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. गत सरकार में महिलाओं की स्थित बहुत भयावह थी. उत्पीड़न के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. ऐसे में महिलाओं और बच्चियों को सम्मान दिलाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. इस बार कम समय में आयोजन हो रहा है. अगली बार और ज्यादा सुनियोजित तरीके से आयोजित की जाएगी.

पढ़ें : अलवर में 4 शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या के एंगल से जांट में जुटी पुलिस

रोलर स्केटिंग फील्ड होगा उन्नत : देवेंद्र जोशी ने बताया कि शहर में रोलर स्केटिंग खिलाड़ी बड़ी संख्या में तैयार हो रहे हैं. उनके लिए इंटरनेशनल स्तर का फील्ड गौशाला मैदान में तैयार करवाया जाएगा. पूर्व विधायक कैलाश भंसाली की स्मृति में विधायक कोष से 50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इसका काम जल्द शुरू होगा, जिससे खिलाड़ियों को फायदा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.