ETV Bharat / state

शिव सेना में शामिल हुईं विधायक ऋतु बनावत, विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी, भाजपा की बढ़ी मुश्किलें

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 3:19 PM IST

MLA Ritu Banawat announced to contest elections from Bharatpur Lok Sabha seat, शिव सेना में शामिल होने के बाद अब बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने भरतपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अगर वो इस सीट से चुनाव लड़ती हैं तो फिर भाजपा को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

MLA Ritu Banawat joins Shiv Sena
MLA Ritu Banawat joins Shiv Sena

भरतपुर. जिले की बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भारी मतों से चुनाव जीती विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने शिव सेना का दामन थाम लिया है. भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ी बनावत भारी मतों से विजयी हुई थीं. अब शिव सेना को समर्थन देने के साथ ही भरतपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है. ऐसे में विधानसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान पहुंचाने के बाद ऋतु बनावत लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.

बयाना से निर्लदीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में को समर्थन दिया है. बनावत के पति और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने बताया कि गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में ऋतु ने शिव सेना को समर्थन दिया है. विधायक बनावत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कहा कि मुझे विश्वास है कि शिव सेना की रीति-नीतियों पर अपने क्षेत्र के लिए और बेहतर कर पाऊंगी. बयाना रूपवास परिवार के लिए मेरा समर्पण, मेरी निष्ठा और स्नेह निरंतर मजबूत होगा.

MLA Ritu Banawat joins Shiv Sena
MLA Ritu Banawat joins Shiv Sena

इसे भी पढ़ें - राजस्थान की Hot Seats जहां बीजेपी के 'मिशन 25' को मिल सकती है चुनौती

लोकसभा चुनाव का ऐलान : विधायक डॉ. ऋतु बनावत पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. अब शिव सेना को समर्थन देने के बाद यदि बनावत भरतपुर से लोकसभा चुनाव लड़ती हैं तो भाजपा की गले की फांस बन सकती हैं. बनावत विधानसभा चुनाव में भी बागी के रूप में चुनाव लड़ी थीं और भारी मतों से जीतकर भाजपा को एक सीट का नुकसान पहुंचाया था. बनावत ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुल 1,05,749 मत प्राप्त कर कांग्रेस के अमर सिंह जाटव को 40,642 मतों से पराजित किया था. जबकि भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा था.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान भाजपा में नए युग का आगाज, राजे काल को लेकर समझें सियासी नजरिया

त्रिकोणीय संघर्ष : यदि ऋतु बनावत भरतपुर से लोकसभा चुनाव लड़ती हैं तो मुकाबला त्रिकोणीय बन जाएगा. यहां भाजपा से पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली और कांग्रेस से संजना जाटव मैदान में हैं. बनावत के मैदान में कूदने से भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.