ETV Bharat / state

रेणुका सिंह की सरकारी अफसरों को दो टूक, 'मेरे आदेश की हुई अवहेलना, तो नहीं मिलेगी माफी'

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 27, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 6:03 PM IST

MLA Renuka Singh Statement भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं.रेणुका सिंह ने उनके क्षेत्र में काम करने वाले अफसरों को आदेश पर काम ना करने पर माफ नहीं करने की बात कही है.

MLA Renuka Singh Statement
रेणुका सिंह की सरकारी अफसरों को दो टूक

रेणुका सिंह की सरकारी अफसरों को दो टूक

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : भरतपुर सोनहत से बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने अधिकारियों को हिदायत दी है. रेणुका सिंह ने कहा कि जो अधिकारी मेरे आदेश की अवहेलना करेगा, उसको मैं कभी माफ नहीं करूंगी. ये बयान रेणुका सिंह ने केल्हारी में दिया.जिसके बाद अब एक बार फिर रेणुका सिंह चर्चाओं में है.

चुनाव के दौरान भी रेणुका सिंह ने दिए थे विवादित बयान : आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भी रेणुका सिंह अपने बयानों को लेकर चर्चा में आई थीं.जिसे लेकर चुनाव आयोग ने रेणुका सिंह नोटिस थमाया था.वहीं अब एक बार फिर रेणुका सिंह अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं. आईए जानते हैं आखिर रेणुका सिंह ने क्या कहा.

''मैं जनता के लिए हूं. मैं गरीबों के लिए हूं.किसी भी जनता के साथ शासन की योजनाओं को लेकर भेदभाव होगा और अनदेखी होगी तो रेणुका सिंह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.'' रेणुका सिंह,बीजेपी विधायक

सीएम की रेस में चला था नाम : मुख्यमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे रेणुका सिंह का ही नाम चला था. भरतपुर सोनहत से जीतने वाली रेणुका सिंह के फेवर सीएम को लेकर कई सारी बातें की गई थी. केंद्रीय मंत्री का पद छोड़कर छत्तीसगढ़ की कांटे की टक्कर वाली सीट से चुनाव जीतना कोई आसान काम नहीं था.बावजूद इसके अंतिम समय में आलाकमान ने विष्णुदेव साय पर भरोसा जताया.वहीं रेणुका सिंह को मंत्रिमंडल में भी जगह नहीं मिली.अब रेणुका सिंह अपने बयानों से सुर्खियां बटोर रही हैं.

रेणुका सिंह का सियासी सफर

  • जनपद पंचायत चुनाव से शुरु किया सफर
  • 2000 में प्रेमनगर से मंडल अध्यक्ष बनीं
  • 2002 में समाज क्ल्याण बोर्ड का अध्यक्ष पद संभाला
  • 2003 में प्रेमनगर से बीजेपी विधायक बनीं
  • 2008 में दोबारा जनता ने विधायक चुनाव
  • रमन कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री बनीं
  • 2019 में सरगुजा से सांसद चुनी गईं
  • 2019 में जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्य मंत्री बनीं
Last Updated :Jan 27, 2024, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.