ETV Bharat / state

धमतरी में पीएम आवास के हितग्राहियों की लिस्ट से नाम गायब होने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, जमकर किया हंगामा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 10:57 PM IST

PM Awas in Dhamtari: धमतरी में पीएम आवास के हितग्राहियों की लिस्ट से 72 लोगों का नाम गायब होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

Dhamtari Villagers Protest
धमतरी ग्रामीणों ने किया हंगामा

लिस्ट से नाम गायब होने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

धमतरी: जिले में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की लिस्ट से नाम गायब होने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, सोमवार को जिले सेनचुआ गांव के लोगो ने धमतरी जनपद कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया. काफी संख्या में गांव के महिला-पुरुष जनपद सीईओ के सामने अपनी भड़ास निकालने पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की लिस्ट से अचानक 72 लोगों का नाम गायब कर दिया गया है.आरोप है कि गांव के रोजगार सहायक ने जानबूझ कर ये गड़बड़ी की है.

ग्रामीणों ने किया हंगामा: ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की गई है. बावजूद इसके सीईओ ने कोई कदम नहीं उठाया है. ग्रामीणों की मांग थी कि तत्काल रोजगार सहायक को हटाया जाए. इस दौरान सीईओ ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला धमतरी जिले के सेनचुआ गांव का है. यहां प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में पात्रों के नामों को काटकर अपात्रों के नाम को जोड़ने के मुद्दे को लेकर सेनचुवा के ग्रामीणों ने जनपद पंचायत धमतरी में सोमवार को हंगामा किया. साथ ही रोजगार सहायक को हटाने की मांग की. जनपद पंचायत सीईओ दीपक ठाकुर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 1 सप्ताह में सूची की जांच कराते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सीईओ ने दिया आश्वासन: ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा: ग्रामीणों ने सोमवार को जनपद पंचायत धमतरी में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान तहसीलदार दुर्गा साहू ने ग्रामीणों को समझाईश देने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. वे जनपद पंचायत सीईओ से मिलने के लिए अड़े रहे. इसके बाद ग्रामीणों ने सीईओ को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों को सीईओ जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया.

गरियाबंद मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली की मौत, रायपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
रायपुर में बीजेपी की बैठक शुरू, लोकसभा चुनाव को लेकर बन रही रणनीति
रायपुर में कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक, बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति
Last Updated : Feb 5, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.