ETV Bharat / state

नोएडा में दिनदहाड़े चेन छीनकर बदमाश फरार, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो - Miscreant Chain Snatching

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 5:56 PM IST

नोएडा में एक बाइक सवार व्यक्ति एक महिला की चेन छीनकर फरार हो गया. इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे लोगों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.

Chain Snatcher
Chain Snatcher

नई दिल्ली/नोएडा : पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद स्ट्रीट क्राइम, दिनदहाड़े चेन स्नेचर, लूट जैसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है. घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है, लेकिन फिर भी बदमाश खुलेआम घूमते रहते हैं. ठीक एक ऐसे ही घटना गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी सेक्टर 50 में देखने को मिला है. एक बदमाश बाइक सवार धीरे से एक महिला के पास आता है और चेन छीनकर फरार हो जाता है. वहां खड़े सिक्योरिटी गार्ड भी कुछ नहीं कर पाता. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे यूजर सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ नोएडा कमिश्नर को टैग कर लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें : शराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर 49 के पुलिस ने बताया कि यह घटना नोएडा सेक्टर 50 के एफ ब्लॉक की है. जहां एक महिला अपने पति के साथ पैदल जा रही थी, तभी महंगी बाइक पर एक बदमाश सवार होकर महिला के सामने आता है और महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो जाता है. इस घटना से पूरे सेक्टर का माहौल दहशत में है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है. फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम फुटेज के जरिए चेन स्नेचर को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है. हम जल्द बदमाश को गिरफ्तार कर लेंगे.

ये भी पढ़ें : 35 साल से कानून की आंख में धूल झोंक रहा था 75 साल का बदमाश, आखिरकार पकड़ा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.