ETV Bharat / state

AMU के सेक्शन ऑफीसर की पत्नी से लूट, बदमाश ज्वैलरी से भरा बैग लेकर फरार - Robbery of jewelery

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 8:53 AM IST

अलीगढ़ में एएमयू सेक्शन ऑफीसर की पत्नी से जेवरात से भरा बैग और नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद से महिला सदमे में है. बताया जा रहा है कि बेटी की शादी करीब थी और उसकी शादी को लेकर ज्वैलरी बैग में रखी हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़: बरेली से ईद मना कर घर लौट रहे एएमयू में सेक्शन ऑफीसर की पत्नी से बाइक सवार बदमाशों ने रविवार देर शाम लूट की घटना को अंजाम दिया है. महिला ई रिक्शा में बैठकर अपने पति और भांजे के साथ घर की ओर जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बैग में ज्वैलरी, नगदी, मोबाइल लूटकर बदमाश फरार हो गये.

घटना थाना बन्ना देवी इलाके के नुमाइश ग्राउंड के पास की है. एएमयू में सेक्शन ऑफीसर काशिफ मुनीर ने बताया, कि वह बरेली से ईद मनाकर अलीगढ़ लौट रहा था. इसके बाद बस से सूत मिल चौराहे पर वह परिवार के साथ उतरा था. वहीं, सूत मिल बस स्टैंड से ई - रिक्शा में बैठकर पत्नी के साथ जमालपुर अपने घर पर जा रहा था. इस दौरान थाना बन्ना देवी के करीब नुमाइश ग्राउंड के पास मुड़ते ही दो पल्सर बाइक सवार आये और पत्नी से बैग छीन कर फरार हो गए. हालांकि, इस बीच पत्नी ने विरोध किया, लेकिन हाथापाई में वह जमीन पर गिर गई. पति काशिफ ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भाग गये.

इसे भी पढ़े-कर्ज चुकाने के लिए बन गए लुटेरे, सवारी बनकर ई-रिक्शा चालक को लूटा, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा - Passenger Robbed E Rickshaw

काशिफ मुनीर ने बताया, कि बैग में कैश, मोबाइल और ज्वैलरी मौजूद थी. बैग में तीन सोने के हार, आठ सोने की चूड़ियां, दो डायमंड की अंगूठी रखी हुई थी. वही, पीड़ित ने थाना बन्ना देवी में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. घटना के बाद से महिला सदमे में है. बताया जा रहा है कि बेटी की शादी करीब थी और उसकी शादी को लेकर ज्वैलरी बैग में रखी हुई थी.

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी द्वितीय आर के सिसौदिया ने बताया, कि थाना बन्ना देवी क्षेत्र में सूत मिल से जमालपुर जाने वाली सड़क पर ई- रिक्शा में बैठी महिला का बैग बदमाशों द्वारा छीनने की घटना हुई है. जिसमें तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि बैग में एक मोबाइल फोन, छह हजार रुपये, कपड़े और ज्वैलरी थी. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम रवाना की गई है.

यह भी पढ़े-लूट के पैसो से रात भर अय्याशी, 600 लोगों को दी पार्टी, लुटेरे गैंग का पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा - Jewelery Robbery Revealed

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.