ETV Bharat / state

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी और मामा की मौत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 5:12 PM IST

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी और मामा की मौत
mirzapur-road-accident-three-died-including-mother-daughter

शुक्रवार को मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा हो गयी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबिक छह अन्य लोग घायल हो गये.

मिर्जापुर: मिर्जापुर में दूसरे दिन भी भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी. इस टक्कर से बोलेरो गाड़ी पलट गई और उसकी चपेट में बाइक सवार आ गए. बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

mirzapur-road-accident-three-died-including-mother-daughter
मिर्जापुर सड़क हादसा में घायल लोग

सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मिर्जापुर जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल एक बच्ची का इलाज चल रहा है. वहीं बोलेरो सवार पांच लोगों को मामूली चोटें आयी थीं. इनका इलाज पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ.

mirzapur-road-accident-three-died-including-mother-daughter
र्जापुर में सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

सभी बाइक सवार हुनमान मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश के हलिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव जा रहे थे. इस दौरान मिर्जापुर सड़क दुर्घटना हो गयी. मरने वालों में कंचन (30 वर्ष), सीता (3 वर्ष), गोविंद (27 वर्ष) के नाम शामिल हैं. कंचन और सीता मां बेटी थीं. वहीं गोविंद कंचन का भाई था. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

mirzapur-road-accident-three-died-including-mother-daughter
सड़क हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर से पूछताछ करती पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि ड्रमण्डगंज क्षेत्र के बड़का घुमान के पास ट्रक-बोलेरो-बाइक में टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई. एक बच्ची घायल है. बोलेरो सवार पांच लोगों को हल्की चोटे आई हैं. ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- अद्भुत विदाई समारोह : टीचर का ट्रांसफर होने पर बिलख-बिलख कर रो पड़े बच्चे, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.