ETV Bharat / state

नाबालिग बहनों ने रेप के बाद बदनामी के डर से दी जान - suicide After Rape

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 10:08 AM IST

जोधपुर के कापरड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग चचेरी बहनों ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी गांव के युवक ने दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया, बदनामी के डर से दोनों बहनों ने आत्महत्या कर ली.

MINOR SISTERS COMMIT SUICIDE
नाबालिग बहनों ने बलात्कार के बाद बदनामी के डर से दी जान

जोधपुर. ग्रामीण पुलिस जिले के कापरड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बदनामी के डर से दोनों चचेरी बहनों ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी गांव के युवक ने दुष्कर्म कर उन्हें धमकाया था.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह के अनुसार दोनों बहने गांव में आसपास ही रहती थी. शनिवार दोपहर एक ही मकान में बैठी थी. इस दौरान 36 मील लांबा गांव का एक युवक वहां आया और उसने दोनों को अपना शिकार बनाया. दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी ने दोनों बहनों को धमकी दी थी कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा. इसके बाद आरोपी युवक वहां से निकल ही रहा था कि परिजन आ गए. इस दौरान पीड़िताओं के परिजनों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वो धक्का मारकर अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया. इस दौरान बदनामी के डर से दोनों युवतियों ने आत्महत्या कर ली. परिजन युवतियों को तलाशते रह गए लेकिन वो नहीं मिली. बाद में उनका शव घर के टांके में मिला.

इसे भी पढ़ें : नवविवाहिता ने घर से 20 किमी दूर की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप - Suicide In Banswara

शनिवार दोपहर बाद हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए. दोनों शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एक युवती के मामा ने शनिवार रात को 36 मील लांबा गांव निवासी युवक के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.