ETV Bharat / state

पीएम मोदी की नीति से प्रभावित होकर कोई नेता भाजपा में आता है तो हम स्वागत करते हैं : मंत्री हीरालाल नागर

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2024, 2:30 PM IST

भीलवाड़ा पहुंचे ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई पीएम मोदी की नीतिओं से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होना चाहता है, तो भाजपा में उसका स्वागत है. वहीं, उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में कोयला खरीदी में घालमेल हुआ था, उसकी हम जांच करवाएंगे.

Heeralal Nagar Targets Congress
Heeralal Nagar Targets Congress

भीलवाड़ा. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बुधवार को भीलवाड़ा दौरे पर आए. इस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय कोयले की खरीदी में हुए घालमेल की जांच करने की बात कही. साथ ही कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों के नेता प्रधानमंत्री की नीति से प्रभावित होकर हमारी पार्टी के साथ भागीदार बनना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं.

भाजपा की 400 लोकसभा सीटों का लक्ष्य: उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी है. भाजपा इस बार भी पिछली बार की तरह 25 सीटों के रिकॉर्ड को कायम रखेगी. पिछली बार से ज्यादा बहुमत और मतों के अंतर से हम प्रदेश की 25 लोकसभा सीट जीतकर आएंगे. भाजपा का मजबूत संगठन है और हम निरंतर धरातल पर काम कर रहे हैं. प्रदेश में लगातार हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ रहा है. देश में भाजपा की 400 लोकसभा सीटों का लक्ष्य भी पूरा होगा.

पढ़ें. इस विधायक का बड़ा बयान, बोले- वसुंधरा को नीचा दिखाना चाहती है भजनलाल सरकार, यह है पूरा मामला

कोई आना चाहे तो हमें दिक्कत नहीं : उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से निरंतर उनके नेता निराश हो रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति से प्रभावित होकर हमारी पार्टी के साथ विकास में भागीदार बनना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं. भाजपा पार्टी भ्रष्टाचार पसंद नहीं करती है. हमारी पार्टी पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. अगर दूसरे राजनीतिक दल से व्यक्ति बीजेपी में आकर सही राह पर चलना चाहते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. यहां उनको ठीक होकर काम करना पड़ेगा.

कोयला खरीद में घालमेल की जांच : प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में कोयले की कमी के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोयले की कमी पिछली सरकार के समय रही थी. उस समय कोयले की खरीदी में घालमेल हुआ था. इसकी वजह से हमें दाम (रूपये) भी ज्यादा देने पड़े और कोयला भी घटिया मिला. वर्तमान में हमारे निरंतर प्रयास से 25 से 30 रेक कोयले की आ रही है. हमने माइंस की पोजीशन भी ले ली है, उससे भी कोल आने लग गया है. कोल इंडिया से निरंतर कोयला मिल रहा है. आने वाले समय में प्रदेश की बिजली इकाइयों में कोयले की कमी नहीं खलेगी. उन्होंने कहा कि इस घालमेल की जांच करवा रहे हैं. जो भी दोषी होगा उसको निश्चित रूप से सजा भी मिलेगी. इसकी जांच के लिए कमेटी भी बनाई है.

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और भीलवाड़ा लोकसभा सीट के प्रभारी हीरालाल नागर भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा व महामंत्री भगवती लाल शर्मा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेंवाडा, जिला महामंत्री भगवती प्रसाद शर्मा, राजकुमार आचलिया सहित जिले के जनप्रतिनिधि वह भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.