ETV Bharat / state

भीषण गर्मी के बीच बिजली-पानी की समस्या से जनता परेशान, राज्यमंत्री केके विश्नोई ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र - Extreme heat in barmer

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 10:29 PM IST

बाड़मेर में भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य मंत्री केके विश्नोई ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बाड़मेर जिले में निर्बाध बिजली एवं जल आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है.

बाड़मेर में भीषण गर्मी
बाड़मेर में भीषण गर्मी (Photo ETV Bharat barmer)

बाड़मेर. जिले में इन दिनों भीषण गर्मी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. बढ़ते तापमान की वजह से लोग बेहाल हैं, तो वहीं बिजली, पानी की समस्या के चलते भी लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. जनता की इस समस्या को देखते हुए राज्य मंत्री केके विश्नोई ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बाड़मेर जिले में निर्बाध बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है.

भीषण गर्मी के बीच बाड़मेर जिले में बिजली, पानी की समस्या को देखते हुए राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बताया कि भीषण गर्मी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. बाड़मेर जिले में पारा लगभग 50 डिग्री को छू गया है. देश के सबसे गर्म 10 शहरों में राजस्थान के 5 शहर हैं, जिसमें बाड़मेर पहले स्थान पर है. प्रदेश में गर्मी, लू, हीटवेव जानलेवा हो गई है. तापमान ने 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

इसे भी पढ़ें- आसमान से आग उगल रहा है सूरज, जोधपुर संभाग में टेंपरेचर का टॉर्चर जारी, भीषण लू की चपेट में राजस्थान - Heat Wave In Rajasthan

रोज मिल रही सैकड़ों शिकायत : केके विश्नोई ने पत्र में आगे लिखा कि बाड़मेर जिले में हो रही अनियमित बिजली कटौती ने परिस्थितियों को और बिगाड़ दिया है. गर्मी से जिले की जनता त्रस्त है. उन्होंने बताया कि रोज अनियमित बिजली कटौती के संबंध में 625 से अधिक शिकायतें मिल रही हैं. इसके साथ ही इस भीषण गर्मी में नियमित जलापूर्ति नहीं होने से लोग परेशान हैं. गर्मी से पशु-पक्षी भी परेशान हैं. निजी टैंकर्स से जलापूर्ति पर जनता आर्थिक बोझ से जूझ रही है. पानी की समस्या को लेकर रोज 450 से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने कहा कि मानसून आने में अभी समय है, ऐसे में विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करना आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.