ETV Bharat / state

सीता सोरेन और लोबिन हेंब्रम पर मंत्री आलमगीर आलम का बयान, कहा- जो ज्यादा महत्वाकांक्षी होते हैं वे पार्टी छोड़कर भागते हैं. - Alamgir Alam said on Sita Soren

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 25, 2024, 11:41 AM IST

Updated : Mar 25, 2024, 12:05 PM IST

Minister Alamgir Alam said on Sita Soren and Lobin Hembram those who are more ambitious run away from party
Minister Alamgir Alam said on Sita Soren and Lobin Hembram those who are more ambitious run away from party

Minister Alamgir Alam on Sita Soren. मंत्री आलमगीर आलम ने सीता सोरेन और लोबिन हेंब्रम पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ज्यादा महत्वाकांक्षी लोगों को पकड़कर रखना मुश्किल होता है. वे लोग पार्टी छोड़कर भाग ही जाते हैं. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा.

सीता सोरेन और लोबिन हेंब्रम पर मंत्री आलमगीर आलम का बयान

पाकुड़: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद झामुमो की सीता सोरेन के पार्टी से छोड़ भाजपा में शामिल होने, विधायक लोबिन हेंब्रम के लगातार पार्टी विरोधी बयान देने, सरकार को कठघरे में खड़ा करने को लेकर मंत्री सह कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री आलमगीर ने कहा कि कुछ लोग ज्यादा महत्वाकांक्षी होते हैं.

उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को मंत्रिमंडल में स्थान चाहिए तो लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे तो कभी जेनरल सेक्रेट्री बनना रहता है. वैसे लोगों को पकड़ कर रखना मुश्किल होता है. मंत्री ने कहा कि मुझे गोड्डा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को कहा गया था लेकिन हमने साफ मना कर दिया क्योंकि गोड्डा में पार्टी के और लोग हैं वे चुनाव लड़ेंगे. मंत्री ने कहा कि जो ज्यादा महत्वाकांक्षी होते हैं वे पार्टी छोड़कर भागते हैं.

मंत्री ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन में शामिल झामुमो, आरजेडी और कांग्रेस कौन किस सीट से लड़ेगा यह लगभग फाइनल है और होली के बाद एक बैठक होनी है और उसके बाद घोषणा कर दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस किसी एक राज्य की नहीं बल्कि देश की राजनीति करती है. झारखंड में चौथे चरण से चुनाव होना है इसलिए यहां के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गयी है.

मंत्री ने कहा कि 14 सीटों में किसकी झोली में कितनी सीटे हैं यह महत्व नहीं रखता, बल्कि हम इंडि गठबंधन को कितनी सीट दे सकते हैं यह बात ज्यादा मायने रखती है. आलमगीर आलम ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी को एजेंसियों का सहारा लेकर परेशान करने एवं लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है.

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्ष मजबूत हो यह लोकतंत्र का तकाजा है ताकि सत्ता पक्ष की कमजोरियों को पुरजोर तरीके से सदन एवं सड़क पर उठाया जा सके, लेकिन दुर्भाग्य है कि 2014 के बाद लोकतंत्र को कमजोर करने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते को फ्रीज कर विपक्ष को अपंग बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है.

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव में प्रचार प्रसार में दिक्कतों का सामना करना पड़े, इसलिए आयकर विभाग के जरिये बैंक खाता को फ्रीज कराने का काम साजिश के तहत किया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों के जरिये पहले छापेमारी करवा रही और उन्हीं कंपनियों से चुनावी बॉन्ड का फायदा ले रही है.

ये भी पढ़ेंः

गांडेय से कल्पना सोरेन होंगी I.N.D.I.A उम्मीदवार, होली के बाद झारखंड में अपने सीट की घोषणा करेगी कांग्रेस: आलमगीर आलम

सीता सोरेन के झामुमो छोड़ने से पार्टी पर क्या पड़ेगा फर्क, पार्टी के महासचिव ने बताया, बाबूलाल मरांडी ने भी दी प्रतिक्रिया

Last Updated :Mar 25, 2024, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.