ETV Bharat / state

CBI के सामने पेश नहीं होंगे सपा सुप्रीमो अखिलेश; भेजा जवाब- 5 साल क्यों नहीं मांगी जानकारी, दिल्ली नहीं आ सकता

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 1:46 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तर प्रदेश के खनन घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नोटिस जारी करके बतौर गवाह गुरुवार (29) को तलब किया था. हालांकि अखिलेश यादव किन्ही कारणों से सीबीआई मुख्यालय (Akhilesh Yadav CBI Investigation) में पेश नहीं होंगे. देखें पूरी खबर...

लखनऊ : यूपी में हुए खनन घोटाले के मामले में गुरुवार को सीबीआई के सामने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पेश नहीं होंगे. सीबीआई ने अखिलेश यादव को बतौर गवाह पेश होने के लिए दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में पेश होने के लिए तलब किया था. सपा सरकार में प्रदेश के हमीरपुर समेत कई जिलों में हुए खनन घोटाले की सीबीआई जांच कर रही है. सीबीआई ने 21 फरवरी को अखिलेश यादव को नोटिस जारी करते हुए 29 फरवरी को सीबीआई मुख्यालय में बतौर गवाह तलब किया था. वहीं सपा मुखिया ने सीबीआई को जबाब भेजा है.

अखिलेश सरकार के दौरान हमीरपुर में हुए अवैध खनन को लेकर विजय द्विवेदी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने खदानों पर रोक लगा दी थी, बावजूद इसके अवैध खनन होता रहा. 28 जुलाई 2016 को कई शिकायतों व याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अवैध खनन की जांच सीबीआई को सौंप दी. इसके बाद 30 जून 2017 को सीबीआई ने इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज कराई थी. जिस वक्त यह घोटाला हुआ उस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास खनन मंत्रालय था. इसके बाद यह मंत्रालय गायत्री प्रसाद प्रजापति को भी दे दिया गया था.

इतना ही नहीं अवैध खनन होने के दौरान हमीरपुर में डीएम रहे तीन आईएएस अफसरों बी. चंद्र कला, संध्या तिवारी, भवनाथ से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी. सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान पाया कि न सिर्फ हमीरपुर बल्कि फतेहपुर, सहारनपुर, कौशांबी, शामली, देवरिया और सिद्धार्थनगर में भी खनन घोटाला हुआ था. ऐसे में इन जिलों में भी तैनात रहे जिलाधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. इसमें एजेंसी को करोड़ों रुपये बरामद हुए थे.

सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में अपनी जांच कर रही है और पूर्व खनन मंत्री व घोटाले के आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुकी है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीबीआई को लिखित जवाब भेजा है. कहा है कि 5 साल तक कोई जानकारी क्यों नहीं मांगी गई. दिल्ली आने में असमर्थ हूं, वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश हो सकता हूं.

यह भी पढ़ें : झारखंड में ईडी के अधिकारियों को जान का खतरा! बढ़ाई गई अधिकारियों की सुरक्षा

यह भी पढ़ें : अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश के लिए सरकार को उठाने होंगे और कदम

Last Updated :Feb 29, 2024, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.