ETV Bharat / state

मुंगेर में 4 मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 2:26 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Mini Gun Factories In Munger: मुंगेर के तारापुर दियारा में एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 4 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. पुलिस ने मौके से 4 बेस मशीन, 2 निर्मित पिस्तौल, 1 देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस के अलावा हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किया है.

मुंगेर: लोकभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस बीच मुंगेर में एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 4 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. पुलिस ने मौके से कई हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया.

जिले में पुलिस की सक्रियता बढ़ी: मिली जानकारी के अनुसार, अवैध हथियारों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए जिले में पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गई है. अवैध हथियार निर्माण की गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा में एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 4 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. साथ ही मौके से 2 कारीगरों को भी गिरफ्तार किया है.

कई हथियार बरामद: पुलिस ने मौके से 4 बेस मशीन, 2 निर्मित पिस्तौल, 1 देशी कट्टा, 2 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस के अलावा हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किया है. वहीं, गिरफ्तार कारीगरों की पहचान दिलावरपुर निवासी मोहम्मद सादाब और मिर्जापुर बरदह निवासी मोहम्मद अनीष के रूप में की गई है.

सप्लायरों का नाम बताया: दोनों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री के मेन्युफैक्चरर और सप्लायरों का नाम भी बताया. वहीं, मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत पकड़ाए 2 कारीगरों सहित 5 नामजद के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर नामजद सप्लायर और मैन्युफैक्चरर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

"गिरफ्तार दोनों कारीगर पूर्व में भी अवैध हथियार निर्माण मामले में जेल जा चुके हैं. जिसके बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तारापुर दियारा में हाल ही में कारोबारियों ने मिनी गन फैक्ट्री खोला था. मैन्युफैक्चरर को सप्लायर द्वारा 8 पिस्तौल के निर्माण का आर्डर मिला था. लेकिन दो कारीगर होने के कारण हथियार का निर्माण आराम से किया जा रहा था. तभी हमें इसकी सूचना मिली. एसटीएफ ने मुफस्सिल थाना की पुलिस के साथ छापेमारी कर हथियार और उपकरण बरामद कर लिया है." - सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर

इसे भी पढ़े- घर को बनाया हथियार बनाने का कारखाना, मिस्त्री को पिस्टल बनाने पर देता था 3 हजार, रायफल पर 5 हजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.