ETV Bharat / state

शिवरीनारायण में रेत के अवैध खनन पर खनिज विभाग का छापा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2024, 11:06 AM IST

Updated : Jan 20, 2024, 2:24 PM IST

Raid In Shivrinarayan जांजगीर चांपा में रेत माफियाओं पर नकेल कसने खनिज विभाग ने छापामार कार्रवाई की है.

Mineral department raid
खनिज विभाग का छापा

खनिज विभाग का छापा

जांजगीर चांपा: खनिज विभाग की उड़ानदस्ता टीम ने शिवरीनारायण नगर पंचायत में छापामार कार्रवाई की है. टीम ने महानदी किनारे अवैध रूप से संचालित रेत खदानों पर एक्शन लिया है. मौके से चैनमाऊंटेन, हाइवा और ट्रैक्टर को पकड़ा है. सभी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

खनिज विभाग का छापा: जांजगीर चांपा जिला के शिवरीनारायण नगर पंचायत में रेत माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद है कि उन्हें किसी अधिकारी का डर नहीं है. लंबे समय से महानदी का सीना चीरकर रेत का अवैध खनन कर डंप किया जा रहा है. मामले की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने खनिज विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए. शुक्रवार को खनिज विभाग की उड़ानदस्ता टीम ने अवैध रेत डंप स्थल में छापा मार कार्रवाई की.

अवैध रेत खनन का भंडारण किया जा रहा था. इस पर कार्रवाई की गई है. -हेमंत चेरपा, जिला खनिज अधिकारी, जांजगीर

खनिज अधिकारी ने बताया कि पर्यावरण स्वीकृति के बाद 25 रेत घाट स्वीकृत किए गए हैं. जिसमें महानदी, हसदेव नदी के कुछ क्षेत्र शामिल है.खनिज विभाग में 5 अन्य स्थानों को रेत घाट के लिए चिन्हाकित कर पर्यावरण स्वीकृति के लिए भेजा है, और सभी रेत घाटों के लिए टेंडर की कार्रवाई करने की तैयारी की है.

रेत माफिया सक्रिए: जिले में अधिकांश रेत घाट के ठेकों को खत्म कर दिया गया है. सिर्फ एक रेत घाट ही वैध रूप से संचालित है. लेकिन जिले में रेत माफिया सक्रिए हो गए हैं. खनिज विभाग की आंखों में धूल झोंककर आसानी से नदियों से रेत निकालकर माफिया ज्यादा कीमत में बेच रहे हैं.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मवई नदी पर रेत माफिया का जुल्म, कब होगी कार्रवाई ?
कांकेर के दूध नदी में रेत खनन का खेल, रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रही खुदाई
शिवरीनारायण में रेत के अवैध खनन पर खनिज विभाग का छापा
Last Updated : Jan 20, 2024, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.