ETV Bharat / state

पड़ोसी ने चढ़ा दी कार, बार-बार कुचला, घसीटा; VIDEO देख कांप जाएगी रूह - Neighbor crushed by car in Jhansi

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 10:55 PM IST

Updated : May 24, 2024, 9:38 AM IST

झांसी में कार से एक शख्स को बार-बार कुचलने का वीडियो सामने आया है. इस घटना में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

झांसी में पड़ोसी को कार से कुचला.
झांसी में पड़ोसी को कार से कुचला. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

झांसी में कार से एक शख्स को बार-बार कुचलने का वीडियो सामने आया है. (VIDEO CREDIT social media)

झांसी : गैस एजेंसी संचालक को कार से बार-बार कुचलने का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. पड़ोसी ने जैसे ही कार बैक की, पीछे खड़े एजेंसी संचालक उसके नीचे आ गए. इसके बाद भी कार सवार नहीं रुका. घसीटते हुए पीछे गया और फिर से कार उन पर चढ़ा दी. खून से लथपथ घायल की चीख सुनकर घरवाले दौड़ पड़े. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घरवालों का आरोप है कि ऐसा जानबूझकर किया गया और यह हत्या का प्रयास है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की है. सीपरी बाजार के न्यू रायगंज जैन डेयरी के पास रहने वाले गैस एजेंसी संचालक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता प्रतिदिन की तरह 17 मई की शाम घर से इवनिंग वॉक के लिए निकले थे. जैसे ही वह घर से कुछ कदम आगे पहुंचे, पड़ोस के एक कार सवार युवक ने बैक करते हुए गाड़ी उन पर चढ़ा दी. वीडियो में दिखता है कि राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के कार के नीचे आने के बाद भी कार सवार नहीं रुका. कार के नीचे फंसे राजेंद्र को घसीटते हुए पीछे गया. इसके बाद फिर से कार आगे बढ़ा दी.

राजेंद्र की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और घरवाले दौड़े. बुरी तरह घायल राजेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया. राजेंद्र के रिश्तेदार ने बताया कि अभी हालत चिंता से बाहर है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखकर लगता है घटना को जानबूझ कर अंजाम दिया गया है. वहीं सीपरी थानाप्रभारी ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही. हालांकि बाद में मामला दर्ज कर लिया गया.

यह भी पढ़ें :'आएगा तो मोदी ही' पर बार में चले लात-घूंसे; BJP की तरफदारी करने पर सपा समर्थकों ने युवक को बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो - Fight Over 4th June Election Result

यह भी पढ़ें :कानपुर से गायब दो नाबागिल झांसी से बरामद, शादी का झांसा देकर भगाने वाले दो आरोपी भी गिरफ्तार - MISSING GIRL FOUND

Last Updated : May 24, 2024, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.