ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव आज, वोटिंग के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 5:58 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 6:17 AM IST

राज्यसभा चुनाव 2024 (Rajya Sabha Elections 2024) मंगलवार को होगा. लखनऊ में सोमवार को बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की ट्रेनिंग दी गई. आज चुनाव होना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: राज्यसभा के 27 फरवरी यानी कि आज राज्यसभा का चुनाव होने जा रहा है. इससे पूर्व सोमवार को तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक लोक भवन के सभागार में हुई थी. बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर जो भी तकनीकी बारीकियां होती हैं, उसकी जानकारी विधायकों को संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और दोनों डिप्टी मुख्यमंत्री ने दीं. चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए विधानसभा में तैयारियां पूरी कर ली हैं.

राज्यसभा चुनाव 2024 आज होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने सारी तैयारियों को फाइनल कर लिया है. विधानसभा में विधायकों को वोट डालने के लिए बूथ बना दिए गए है. बूथों की नंबरी भी का गई है. किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की हर एक चीज पर नजर है.

विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट देने की ट्रेनिंग दी गई. यहां विधायकों के ग्रुप बना दिए गए हैं कि प्रथम वरीयता के वोट किस प्रत्याशी को देने हैं. इसके अलावा सभी को मतदान के दौरान पूरी सावधानी बरतने और नियमों का पूरा पालन करने की हिदायत दी गई है. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दसवीं सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच में कशमकश तेज हो गई है.

रणनीतिक युद्ध के लिए महारथी आमने-सामने हो गए हैं. दोनों ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से विधायकों की बैठक करके उन्हें राज्यसभा में वोट करने के तरीके के संबंध में जानकारियां रविवार को प्रदेश कार्यालय पर दी गई थीं, जबकि नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानी भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों का प्रशिक्षण लोक भवन में सोमवार को होगा.

भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी विधायकों को लखनऊ बुला लिया है. वोट अलॉटमेंट की कार्यविधि भी सभी विधायकों को बताई जाएगी. दोनों पक्ष दसवीं सीट जीतने के लिए हरसंभव जोड़-तोड़ कर रहे हैं. इसमें समाजवादी पार्टी से पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और भारतीय जनता पार्टी से पूर्व सांसद संजय सेठ शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने विधायकों को सहेजने की कवायद शुरू कर दी है.

एनडीए के सभी विधायक लखनऊ रविवार की रात ही बुलाए गए थे. वोट देने की ट्रेनिंग के संबंध में लोक भवन सभागार में बैठक की गई. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के विधायक भी भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में बने रहे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि समाजवादी पार्टी अब राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ किए जाने की बात कर रही है. जैसे विधानसभा चुनाव में हारने के बाद ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा गया और मैनपुरी का चुनाव जीतने के बाद कुछ नहीं कहा गया. ठीक वैसे यहां भी हो रहा है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संजय सेठ की जीत तय है और यह बात समाजवादी पार्टी भी जानती है. मंत्रियों और विधायकों को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात्रि भोज देंगे. रात में लोकभवन में डिनर कार्यक्रम होगा. एनडीए के सभी विधायक डिनर में बुलाए गए हैं. सीएम ने सहयोगी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है.

यह भी पढ़ें: भाजपा को मिला राजा भैया का साथ, अब राज्यसभा चुनाव 2024 में बन सकती है बात

यह भी पढ़ें: अधर में भाजपा के इन नेताओं का लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट, रिश्तो की डोर टूटेगी या राजनीति की गांठ

Last Updated : Feb 27, 2024, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.