ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर के अधिकारियों के बीच हुई बैठक

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 10:58 PM IST

नेपाल और भारत के अधिकारियों के बीच बात
नेपाल और भारत के अधिकारियों के बीच बात

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नेपाल और भारत के बीच रक्सौल बॉर्डर पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई. दोनों देश के बॉर्डर वाले जिलों में पुलिस ने सूचनाओं के आदान प्रदान और बॉर्डर से किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने का प्लान तैयार किया.

मोतिहारीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक पूर्वी चंपारण जिला के सीमाई शहर रक्सौल में सम्पन्न हुई. रक्सौल स्थित इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट के सभागार में हुई इंडो नेपाल बॉर्डर कोर्डिनेशन कमिटी की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और नेपाल के चितवन के डीएम ने की. बैठक में भारत के नेपाल सीमा से सटे पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिला के डीएम और एसपी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

नेपाल और भारत के अधिकारियों के बीच बात : नेपाल के ओर से भारत के सीमा से सटे विभिन्न जिला के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में कई मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई. लोकसभा चुनाव को लेकर सीमा सुरक्षा, जाली नोट, आर्म्स, ड्रग्स एंड नारकोटिक्स, शराब तस्करी, तंबाकू व अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी पर नियंत्रण और क्रॉस बॉर्डर क्राइम कंट्रोल पर चर्चा हुई. इसके अलावा मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़, विदेशी नागरिकों के अलावा संदिग्ध लोगों की अवैध आवाजाही और अवांछित गतिविधियों पर रोक, आपसी सूचनाओं के अदान प्रदान और आपसी सहयोग के मुद्दे पर दोनों देश के अधिकारियों के बीच गहन विचार विमर्श हुआ.

लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट : बैठक के बाद पूर्वी चंपारण और नेपाल के चितवन के डीएम ने संयुक्त रूप से बताया कि ''दोनों देश के अधिकारियों के बीच काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई है. लोकसभा चुनाव को स्वच्छ और शांतिपूर्ण संपन्न कराने में दोनों देश के अधिकारी मिलकर बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर कार्य करेंगे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.