ETV Bharat / state

चिकित्सा विभाग ने कहा हीट वेव से हुई 2 मौत, जबकि आपदा प्रबंधन विभाग ने 6 मौतों का किया दावा - Heat wave related deaths

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 10:36 PM IST

प्रदेश में हीट वेव के चलते मौतों का सि​लसिला शुरू हो गया है. एक तरफ चिकित्सा विभाग ने हीट वेव से 2 मौते होने की जानकारी दी है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने 6 मौतों का दावा किया है.

Heat wave related deaths in Rajasthan
हीट वेव से मौतों के आंकड़ों में गफलत (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान में हीट वेव के चलते हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. वहीं हीट वेव के कारण मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जिसमें बताया गया कि अभी तक राजस्थान में हीट वेव के कारण दो मौतें हुई हैं.

इसी बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने भी मौत से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं. सरकार के इन दोनों विभागों के आंकड़ों को लेकर अब गफलत पैदा हो गई है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में हीट वेव के कारण बालोतरा में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि भीलवाड़ा, बीकानेर और जोधपुर में भी 1-1 मरीजों की मौत हुई है. जबकि अलवर में 1, जालोर में 4 और जैसलमेर में 1 मरीज की मौत को लेकर अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

पढ़ें: हीट वेव का शिकार हो रही हिंगोनिया गौशाला की गायें, महापौर ने प्रबंधन ट्रस्ट को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम - Hingonia Gaushala

जयपुर में भी मौत: वहीं शुक्रवार को हीट वेव के कारण जयपुर में भी एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है. सवाई मानसिंह अस्पताल में कार्यरत एक गार्ड की मौत हीट वेव से बताई जा रही है. बीते दिन तबीयत खराब होने के चलते गार्ड को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज को तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उस समय गार्ड अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद नहीं था. घर पर तबीयत बिगड़ने के चलते मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.