ETV Bharat / state

अंग प्रत्यारोपण में फर्जी एनओसी से जुड़ा मामला, चिकित्सा विभाग ने दर्ज कराई एफआईआर - Organ Transplant Fake NOC

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 10:51 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 10:59 PM IST

जयपुर में रिश्वत लेकर अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी जारी करने के मामले में अंतरराष्ट्रीय गिरोह की जानकारी सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग ने जवाहर सर्किल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

Organ Transplant Fake NOC
Organ Transplant Fake NOC

जयपुर. मानव अंगों के नियम विरुद्ध प्रत्यारोपण के मामले में चिकित्सा विभाग की ओर से जवाहर सर्किल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी जारी किए जाने और अंतरराष्ट्रीय रैकेट सक्रिय होने की जानकारी सामने आने पर समुचित प्राधिकारी, मानव अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण, चिकित्सा विभाग राजस्थान की ओर से जवाहर सर्किल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

दरअसल, मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए रिश्वत लेकर फर्जी एनओसी जारी करने की सूचना मिलने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने स्वप्रेरित संज्ञान लिया था. उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक लेकर इस प्रकरण में त्वरित जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. विभाग की इस पहल के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रकरण में शामिल एसएमएस एवं निजी अस्पतालों के कार्मिकों को गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें-एसएमएस अस्पताल में रिश्वत लेकर अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी का भंडाफोड़, एसीबी ने 3 को किया गिरफ्तार - Organ Transplant Fake NOC

अंतर्राष्ट्रीय स्तर का रैकेट : समुचित प्राधिकारी डॉ. रश्मि गुप्ता ने बताया की मीडिया के माध्यम से सामने आया कि जयपुर के एक निजी अस्पताल में लोगों को लाया जाता था और उनकी किडनी निकालकर उन्हें गुरूग्राम भेज दिया जाता था. इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का रैकेट सक्रिय बताया गया. सहायक पुलिस आयुक्त, मालवीय नगर, जयपुर द्वारा इस संबंध में गुरुग्राम जाकर जांच की गई. जांच में पाया गया कि कुछ बांग्लादेश के निवासियों द्वारा जयपुर के एक निजी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया गया.

जांच के अनुसार किडनी डोनर एवं किडनी रिसीवर आपस में रिश्तेदार या ब्लड रिलेशन में नहीं थे, न ही एक दूसरे को जानते थे. उनके बयानों के अनुसार निजी अस्पताल प्रशासन, ऑथराइजेशन कमेटी या किसी अन्य चिकित्सक द्वारा उन्हें किसी तरह की एनओसी प्रस्तुत करने के लिए भी नहीं कहा गया, ना ही किडनी डोनर एवं रिसीवर के बीच ब्लड रिलेशन प्रमाणित करने के कागजात मांगे गए. उनसे कुछ खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए गए तथा फर्जी एनओसी बनाने के लिए पैसे भी लिए गए. जांच के अनुसार इस प्रकरण में शामिल दलाल मुर्तजा अंसारी, निजी अस्पताल प्रशासन तथा डॉक्टर्स ने मिलकर किडनी रिसीवर एवं किडनी डोनर के साथ धोखाधड़ी कर पैसे हड़पे हैं.

Last Updated : Apr 17, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.