ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम ने मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवस-2024, एमसीडी के 12 जोन के 708 स्कूलों में हुई मच्छरों के प्रजनन की जांच - MCD celebrate National Dengue Day

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 8:26 PM IST

MCD celebrated National Dengue Day-2024 : दिल्ली नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और इसकी रोकथाम के तरीकों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य इकाइयों के 150 से अधिक विशेषज्ञों, चिकित्सा अधिकारियों, अस्पतालों के नोडल डॉक्टर शामिल हुए.

दिल्ली नगर निगम ने मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवस-2024
दिल्ली नगर निगम ने मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवस-2024 (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और इसकी रोकथाम के तरीकों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस-2024 मनाया. इस मौके पर जन स्वास्थ्य विभाग के सभी 12 जोनों ने राष्ट्रीय डेंगू दिवस को मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं.

एमसीडी के सेंट्रल जोन ने एब्सोल्यूट ह्यूमन केयर फाउंडेशन (एएचसीएफ) और इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईआईटीडी) के सहयोग से वेक्टर नियंत्रण उपायों के लिए समुदाय की भूमिका पर चर्चा की और डेंगू नियंत्रण में राष्ट्रीय परिदृश्य और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी.

कार्यक्रम में दिल्ली की स्वास्थ्य इकाइयों के 150 से अधिक विशेषज्ञों, एमसीडी स्वास्थ्य इकाइयों के चिकित्सा अधिकारियों, अस्पतालों के नोडल डॉक्टर शामिल हुए. इस मौके पर मच्छर प्रजनन के संबंध में और अन्य आईईसी गतिविधियों पर एक प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई.

निगम अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के अन्य जोनों में भी वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं. मच्छरों के प्रजनन के लिए 708 स्कूलों की जांच की गई है और 145 स्कूल असेंबली में बैठकें और पोस्टर प्रतियोगिताएं हुई हैं. एमसीडी के 12 जोनों में 510 आरडब्ल्यूए/एनजीओ बैठकें/मार्केट एसोसिएशन बैठकें की गई हैं.

ये भी पढ़ें : नेशनल डेंगू दिवस: 'सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी', जन जागरूकता ही बचाव का जरिया

मच्छरों के प्रजनन के लिए 350 अस्पतालों/डिस्पेंसरियों की जाँच की गई है. एमसीडी के 12 जोनों में मच्छरों के प्रजनन के लिए 281 एमसीडी कार्यालयों, 512 सरकारी कार्यालयों और 147 निजी कार्यालयों की जांच की गई है. 252 जेई स्टोर (एमसीडी/पीडब्ल्यूडी/सीपीडब्ल्यूडी) और 126 पुलिस स्टेशनों के मालखाने की जांच की गई है. जिसमें कुल 88 मच्छरों के प्रजनन पाए गए और उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. 70 कानूनी नोटिस और 27 अभियोजन शुरू किए गए हैं. निगम अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम व बचाव के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें : एमसीडी ने मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शुरू किया अभियान, 22,576 कानूनी नोटिस जारी किए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.