ETV Bharat / state

एमबीएम यूनिवर्सिटी केस : पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ रातानाडा थाने में मामला दर्ज

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 9:06 PM IST

MBM sexual harassment case, जोधपुर की एमबीएम यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को छात्राओं को सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में निलंबित कर दिया गया है. वहीं, एक छात्रा ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ रातानाडा थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

MBM sexual harassment case
MBM sexual harassment case

जोधपुर. शहर के मुगनीराम बांगुर मेमोरियल विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को छात्राओं को सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में निलंबित कर दिया गया था. वहीं, अब एक पीड़ित छात्रा ने आरोपी आर्किटेक्चर विभागाध्यक्ष प्रो. पुलकित गुप्ता के खिलाफ रातानाडा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि मामले में छेड़छाड़ और धमकी देने की धाराएं लगाई गई है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह को सौंपी गई है.

थानाधिकारी ने बताया कि पूर्व में गुमनाम पत्र के मार्फत थाने में शिकायत आई थी. परिवाद जांच में था. इस दौरान ही यूनिवर्सिटी में मामला सामने आ गया था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी की जांच समिति की प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी प्रोफेसर पुलकित गुप्ता को निलंबित कर दिया था, लेकिन अभी तक छात्र प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच गुरुवार शाम को थाने में एक छात्रा ने रिपोर्ट दी, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें - एमबीएम की पीड़ित छात्राएं बोलीं- प्रोफेसर गलत तरीके से छूते थे शरीर, फिर कहते थे डोंट वरी

शिकायत में बताया गया कि प्रोफेसर अक्सर छात्राओं के कपड़ों को लेकर गंदे-गंदे कमेंट करता था. कई बार तो वो लड़कियों को गलत इरादे से स्पर्श भी कर देता था. इतना ही नहीं रात होने पर छात्राओं को लॉन्ग ड्राइव व शराब पार्टी में चलने के लिए मैसेज भी करता था. वहीं, उसकी बात न मानने वालों को धमकाता था और कहता था कि वो उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगी. इस पर अब प्रोफेसर के खिलाफ 354 क, 354 घ, 506 व 509 के तहत केस दर्ज किया गया है.

एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन : शुक्रवार को यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के खिलाफ एनएसयूआई के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ अविलंब सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.