ETV Bharat / state

गरीबी हटाओ का झूठा नारा देती रही हैं भाजपा और कांग्रेस, नहीं आए अच्छे दिन, सोच समझ कर करें वोट: मायावती - Mayawati target bjp and congress

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 10:55 AM IST

बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है.मायावती ने कहा है, कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां गरीबी हटाओ का झूठा नारा देती रही हैं. लेकिन, अब तक अच्छे दिन आए. इस बार सोच समझकर वोट करें.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है, कि दोनों ही पार्टियां गरीबी हटाओ का झूठा नारा देती रही हैं. आज तक गरीब त्रस्त ही हो रहा है. दूर-दूर तक गरीबी नहीं हटी है. इन पार्टियों के तो जनता ने अच्छे दिन ला दिए. लेकिन, जनता के अच्छे दिन यह दोनों पार्टियां नहीं ला पाई.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दिन बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.अपनी पोस्ट में बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा, कि देश में आज लोकसभा के लिए दूसरे चरण के मतदान में खासकर गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं और अन्य वंचितों को यह जरूर सोचना है, कि भाजपा के अच्छे दिन तो आपने ला दिए लेकिन आपके ’अच्छे दिन’ लाने के उनके बहुप्रचारित लुभावने वादे का क्या हुआ? बल्कि उनका जीवन इतना त्रस्त क्यों?

इसे भी पढ़े-विरासत टैक्स पर मायावती का कांग्रेस पर बड़ा वार, कहा- दागदार विरासत से मुक्ति मुश्किल है - LOK SABHA ELECTION

कांग्रेस और भाजपा पर हमलावर हुई मायावती ने लिखा, कि कांग्रेस के ’गरीबी हटाओ’ की तरह भाजपा द्वारा भी बड़ी वादाखिलाफी, जबकि देश को संविधान के मानवतावादी और कल्याणकारी पवित्र उद्देश्य के तहत चलाकर बहुजनों का अपेक्षित विकास सरकार का मूल कर्तव्य है. फिर करोड़ों गरीबों, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों का जीवन लगातार लाचार, बदहाल क्यों? उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के बजाय देश और देश के करीब सवा सौ करोड़ मेहनतकश जनता की गरीबी और बेरोजगारी-मुक्त ’अच्छे दिन’ लाने के लिए वोट करने में ही देश और जनहित निहित है. देश में बहुजन-हितैषी ’अच्छी सरकार’ के लिए वोट करने के लिए आगे आयें. ’पहले मतदान फिर जलपान’

बता दें, कि बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ रही है. लगातार पार्टी की मुखिया मायावती और उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद जनसभाएं कर जनता को लुभाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर इन जनसभाओं में जमकर निशाना साधा जा रहा है. जनता को बताया जा रहा है, कि किस तरह इन सरकारों ने जनहित में कोई काम नहीं किया है.

यह भी पढ़े-मायावती ने इस बार हाईली एजुकेटेड 4 महिलाओं को मैदान में उतारा, कोई अमेरिका रिटर्न तो कोई है प्रोफेसर - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.