ETV Bharat / state

मौलाना तौकीर रजा के बिगड़े बोल- अमन पसंद मुसलमानों पर हिंदू आतंकवादियों ने किया पथराव

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 3:20 PM IST

बरेली में मौलाना तौकीर रजा के एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं. मौलाना ने कहा कि पथराव हिंदू आतंकवादियों ने किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली में मौलाना तौकीर रजा के एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं.

बरेली: मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. कहा है कि हमारे प्रोग्राम से जब अमनपसंद मुसलमान लौट रहे थे, तो हिंदू आतंकवादियों ने उन पर पथराव किया. पुलिस ने हमारे लोगों पर ही मुकदमा लिख दिया. कहा कि पथराव करने वालों के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह दोबारा धरना प्रदर्शन और गिरफ्तारी देने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

बरेली में मौलाना तौकीर राजा ने जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के लिए हिंदू संगठनों को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि इसके जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए. मौलाना ने कहा कि मेरे ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं करते. मैं गिरफ्तार होने ही तो गया था. मौलाना ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी फायदा उठाने के लिए सीएए लाया जा रहा है. एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए सरकार काम कर रही है, मगर लोगों ने उनकी बेईमानी को समझ लिया है. इन्होंने हिंदुत्व को नाराज करके, चारों शंकराचार्य को नाराज करके, राम के नाम का इस्तेमाल किया है.

मौलाना ने तौकीर रजा ने कहा कि मुसलमानों से कागज मांगे जाएंगे, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मीडिया पक्षपात कर रहा है. महंगाई-बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए ये सब हो रहा है. दिए गए विवादित बयानों पर कहा कि मैंने मैंने बेईमानी उजागर की है. अगर ऐसा नहीं है तो मुझ पर कार्रवाई करें.

यह भी पढ़ें : बरेली बवाल, पता था मौलाना तौकीर रजा देते हैं भड़काऊ भाषण, पुलिस ने फिर भी जुटने दी भीड़, सामने आई बड़ी लापरवाही

यह भी पढ़ें : नमाज के बाद बरेली में पथराव-तोड़फोड़, लोगों से मारपीट: पुलिस का उपद्रवियों पर लाठीचार्ज, बाजार-स्कूल बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.