ETV Bharat / state

शकरपुर इलाके में कागज गोदाम में लगी भीषण आग, एक मजदूर की जलकर मौत - Fire in paper warehouse

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 12:41 PM IST

Updated : May 15, 2024, 2:35 PM IST

Fire in paper warehouse: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में बुधवार सुबह अचानक अफरा तफरी मच गई. दरअसल यहां एक कागज फैक्ट्री से अचानक आग की लपटें उठने लगी. जिसके बाद लोगों ने फायर विभाग को इसकी सूचना दी. इस हादसे में वेयरहाउस में काम कर रहे एक मजदूर की जलकर मौत हो गई.

शकरपुर इलाके में कागज गोदाम में लगी भीषण आग
शकरपुर इलाके में कागज गोदाम में लगी भीषण आग (source: ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में रद्दी कागज के गोदाम में आग लग गई. सूचना मिलते ही एक दर्जन फायर टेंडर की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गोदाम की तलाशी लेने पर एक मजदूर का शव बरामद हुआ है.

गोदाम में लगी आग में एक मजदूर की मौत (source: ETV Bharat Reporter)

दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के करीब 2:30 बजे शकरपुर इलाके के एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल की टीम को मौके पर भेजा गया. आग की गंभीरता को देखते हुए तकरीबन एक दर्जन फायर टेंडर की टीमें मौके पर पहुंची.

मौके पर पहुंची टीम को मालूम चला कि ये गोदाम रद्दी कागज का है, जिसमें चारों तरफ आग फैल चुकी थी और आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था. आग की लपटें गोदाम से बाहर निकल रही थी, चारों तरफ धुएं का गुबार फैला हुआ था. सबसे पहले गोदाम के आसपास के घरों में रह रहे लोगों को बाहर निकाला गया और तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है, आग को काबू करने के बाद जब तलाशी ली गई तो एक शख्स का शव बरामद हुआ है.

गोदाम में लगी आग में एक मजदूर की मौत (source: ETV Bharat Reporter)

मृतक की पहचान 45 वर्षीय सत्येंद्र पासवान के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. फिलहाल आग लगने की वजह का पता चल नहीं पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि नियम कायदे को ताक पर रखकर रिहाईशी इलाके में गोदाम बनाया गया था. स्थानीय ोलोगों के मुताबिक इस गोदाम में पहले भी आग लग चुकी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते पड़ेगी भीषण गर्मी, सूरज उगलेगा आग, पारा पहुंचेगा 44 पार, जानिये आज का तापमान?

ये भी पढ़ें- दिल्ली: इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत

Last Updated : May 15, 2024, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.