ETV Bharat / state

कानपुर के शादी समारोह में लगी भीषण आग, 40 लोगों की बचाई गई जान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 9:39 AM IST

Fire in Wedding Ceremony: कानपुर शहर के ताज पैलेस गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान आग लग गई. प्राथमिक जांच में ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सीएफओ दीपक शर्मा ने घटना के बारे में दी जानकारी.

कानपुर: भले ही मौसम सर्दी का हो, मगर कानपुर में आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. गुरुवार देर रात उस समय कानपुर शहर में हड़कम्प मच गया, जब प्रशासनिक अफसरों को पता लगा कि शहर के आलम मार्केट के पास ताज पैलेस गेस्ट हाउस में आग लग गई है.

आग भी तब लगी जब अंदर शादी समारोह चल रहा था और दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे. आनन-फानन में कई फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तो धुएं को देख लोग चीख रहे थे. सभी खाना छोड़कर केवल अपनी जान बचाने के लिए प्रार्थना कर रहे थे. आग में 40 लोग फंसे हुए थे.

40 लोगों की बचाई गई जान: फायर कर्मियों की मुसतैदी से इन सभी 40 लोगों को सकुशल बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली गई. मामले पर सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि लोगों को आग के बीच बुरी तरह फंसा देख एक पल के लिए फायर कर्मी सहम गए थे. हालांकि हिम्मत दिखाते हुए कर्मियों ने लोगों की जान बचाई.

ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग: कुछ लोगों को जहां बगल की छत पर सीढ़ी की मदद से निकाला तो वहीं तमाम लोगों को लिफ्ट के डग में भेजकर स्टेयर से बाहर किया गया. गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बाहर आ गए. वहीं जब मामले कि जांच हुई तो प्रथम दृष्टया सामने आया कि ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट में गड़बड़ी के चलते शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गयीं थी.

ये भी पढ़ेंः कैटरीना और चमेली लाखों में बिक रहीं, दीवाने रईसजादे खूब लुटा रहे दौलत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.