ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों ने 12 साल के बच्चे को किया अगवा, इंजेक्शन देकर काट दिया प्राइवेट पार्ट - Child private part cut off

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 4:33 PM IST

मऊ में नकाबपोश बदमाशों ने एक शादी समारोह से 12 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया. नकाबपोश बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए. इसके बाद उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

मऊ : नकाबपोश बदमाशों ने एक शादी समारोह से 12 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया. नकाबपोश बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए. इसके बाद उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया. खून से लथपथ बच्चे को नकाबपोश गांव के पास ही छोड़कर भाग गए. गांववालों ने बच्चे को इस हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी. फिलहाल बच्चे को पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

मामला कोपागंज थाना क्षेत्र के देवकली विशनपुर का है. इलाके में गुरुवार रात एक बारात आई थी. इस बारात में आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने 12 साल के बच्चे को अपने पास बुलाया. उसे बहला-फुसलाकर कोल्ड ड्रिंक की दुकान तक ले गए. इस दौरान वे उससे बात करते रहे. यहां से नकाबपोश बदमाश बच्चे को पास ही सुनसान इलाके में ले गए. यहां बदमाशों ने बच्चे को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया. उसके बाद बच्चे का प्राइवेट पार्ट काट दिया. बच्चा खून से लथपथ हो गया तो बदमाश उसे उसी जगह छोड़कर फरार हो गए. गांववालों ने बच्चे को घायल अवस्था में पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी.

क्षेत्राधिकारी घोसी गणेश दत्त मिश्र ने बताया कि बच्चे के घर के पास ही बारात आई हुई थी. इसमें बच्चा भी गया हुआ था. वहीं से कुछ अज्ञात बदमाश उसे बहला फुसलाकर कोल्ड ड्रिंक की दुकान तक ले गए और सुनसान इलाके में उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. घायल बच्चे ने बताया कि वह बदमाशों को नहीं जानता. इस मामले में पुलिस छानबीन में लगी हुई है. शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें : मुख्तार की मौत के बाद बेटे अब्बास को भी जेल में सताने लगा जान का खतरा, बोला-हो सकती है हत्या - Abbas Ansari Fears Murder

यह भी पढ़ें : गाजीपुर बस हादसा; गमगीन माहौल में सिंदूरदान कर की गई विवाह की रस्म, घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.