ETV Bharat / state

कोबरा के काटने से मारासिली बाबा की मौत, ग्रामीणों ने किया सांप को कैद - Marasili Lal Giri Baba died

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 11:49 AM IST

Marasili Lal Giri Baba died. रांची के मारासिली पहाड़ पर रहने वाले लाल गिरी बाबा की मौत हो गई. उन्हें जहरीले कोबरा ने काट लिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने कोबरा को कैद कर लिया.

Marasili Lal Giri Baba died
लाल गिरी बाबा (फाइल फोटो- ईटीवी भारत)

रांची: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के मारासिली पहाड़ पर रहने वाले लाल गिरी बाबा की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गयी. पहाड़ी पर ही लाल गिरी बाबा को कोबरा ने काट लिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी.

वर्षो से पहाड़ पर निवास कर रहे थे बाबा

स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह पहाड़ी से सूचना मिली कि बाबा को किसी जहरीले कोबरा ने काट लिया है, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण पहाड़ की ओर भागे, इस दौरान लालगिरी बाबा खुद पहाड़ी से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी उतरते समय वह बेहोश हो गए. लाल गिरी बाबा को काटने वाला कोबरा भी उस समय वहीं मौजूद था. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़कर कैद कर लिया. बेहोश हो चुके लाल गिरी बाबा को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बाबा की मौत की खबर पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये.

जाना पहचाना नाम थे लाल गिरी बाबा

झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले लाल गिरी बाबा नामकुम इलाके में एक जाना पहचाना नाम थे. वह 15 वर्षों से अधिक समय से मारासिली पहाड़ी (रजौलहातु) पर रह रहे थे. उनके प्रयास से पहाड़ी पर एक मंदिर का निर्माण भी कराया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहाड़ पर सांपों का बसेरा है और उनमें से एक ने बाबा को काट लिया.

पोस्टमार्टम कराएगी पुलिस

मामले की जानकारी मिलने के बाद नामकुम पुलिस भी मौके पर पहुंची जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि लाल गिरी बाबा की मौत सांप काटने से हुई है. मुख्यालय डीएसपी वन अमर पांडे ने कहा कि लाल गिरि बाबा के शव का पोस्टमार्टम भी कराया जायेगा, इसके लिए नामकुम थाने को निर्देश जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: सांप के काटने पर नहीं जाएगी आपकी जान, बस करें ये एक छोटा सा उपाय - snake bite first aid precautions

यह भी पढ़ें: Watch: अजगर समझकर जिसे पकड़ने चले थे लोग, वह निकला 13 फीट लंबा किंग कोबरा - King Cobra Found

यह भी पढ़ें: सांप के जहर से बचने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाया सिंथेटिक ह्यूमन एंटीबॉडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.