ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त, ठहराव का समय भी हुआ कम - Train Schedule

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 10:44 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ेगा. इस रूट पर यात्रा करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें.

लखनऊः भोपाल मंडल के बीना रेलवे स्टेशन पर वाशेबल एप्रोन के निर्माण कार्य के चलते 11 अप्रैल से नौ मई तक 11408 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है. वहीं, वापसी में 11407 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस सात मई तक निरस्त कर दी गई है. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ेगा.



पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 04, 11, 18, 25 अप्रैल और दो व नौ मई को निरस्त रहेगी. वापसी में 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस सात, 14, 21, 28, अप्रैल और पांच व 12 मई को निरस्त रहेगी. पांच, 12, 19, 26 अप्रैल और तीन व 10 मई 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और सात, 14, 21, 28 अप्रैल और पांच व 12 मई को 19054 मुजफ्फरपुर- सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. बीना स्टेशन पर 11, 18, 25 अप्रैल और 2 व 9 मई 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस और छह, 13, 20, 27 अप्रैल और चार व 11 मई को 12593 लखनऊ जं.-भोपाल एक्सप्रेस का ठहराव होगा.


दो मिनट रुकेंगी ये ट्रेनें
बीना स्टेशन पर 10, 17, 24 अप्रैल और एक व आठ मई 12104 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस पांच की जगह दो मिनट ही रुकेगी. इसके अलावा नौ, 16, 23, 30, अप्रैल और सात व 14 मई को 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस और आठ, 11, 15, 18, 22, 25, 29 अप्रैल और दो, छह, नौ व 13 मई 16094 लखनऊ जं.-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस दो ही मिनट रुकेगी.

वाराणसी-अयोध्या-लखनऊ मेमू स्पेशल ट्रेन शुरू
रेलवे प्रशासन ने मंगलवार से वाराणसी से अयोध्या होकर लखनऊ तक मेमू स्पेशल ट्रेन का ऑपरेशन शुरू कर दिया. यह फास्ट मेमू ट्रेन 20 अप्रैल तक हर रोज पटरियों पर दौड़ेगी. फास्ट मेमू ट्रेन की एवरेज स्पीड 62.18 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. यह मेमू 323 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 20 मिनट में तय करेगी, जबकि इसी सेक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस पांच घंटे पांच मिनट का समय लेती है. इसी रूट की छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 8:45 घंटे, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 9:25 घंटे और गंगा सतलुज जैसी ट्रेन को करीब 10 घंटे का वक्त लगता है.

नवरात्र के शुभ मौके पर शुरू हुई मेमू स्पेशल 04217 स्पेशल वाराणसी से सुबह 6:25 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन 6:44 बजे बाबतपुर, 7:18 बजे जौनपुर जंक्शन, शाहगंज 7:48 बजे, अकबरपुर 8:22 बजे, अयोध्या धाम 9:02 बजे, रुदौली 9:43 बजे, दरियाबाद 10:13 बजे, बाराबंकी 11:02 बजे होते हुए 11:45 बजे ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 04218 मेमू स्पेशल लखनऊ से शाम साढ़े चार बजे चलकर 5:18 बजे बाराबंकी, 5:52 बजे दरियाबाद, 6:11 बजे रुदाैली, 6:41 बजे अयोध्या धाम, 7:25 बजे अकबरपुर, रात आठ बजे शाहगंज, 8:43 बजे जौनपुर जंक्शन, 9:20 बजे बाबतपुर और 9:50 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी. इस मेमू ट्रेन के संचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

चारबाग से चलेगी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस

लखनऊ मंडल में लखनऊ जं.-मानक नगर और ऐशबाग-मानक नगर के बीच सीमित ऊंचाई के आरओबी को डिस्मेन्टल किये जाने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. चार और पांच अप्रैल को 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन पर आएगी. वापसी में 12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस चारबाग से ही रवाना होगी. इसके अलावा चार, पांच व सात अप्रैल 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस मल्हौर-लखनऊ-मानक नगर के रास्ते चलाई जायेगी. इसके अलावा दो और तीन अप्रैल को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर, चार अप्रैल को 15045 गोरखपुर-ओखा, तीन अप्रैल को 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर, पांच अप्रैल को 22531 छपरा-मथुरा, छह अप्रैल को 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर, आठ अप्रैल को 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस और आठ अप्रैल को ही 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर भी मल्हौर-लखनऊ-मानक नगर के रास्ते संचालित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.