ETV Bharat / state

सिरफिरे ने अस्पताल के बाहर लोगों पर चाकू से किया हमला, 1 की मौत.. गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ - Crazy Man Terror in Shahpura

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 8:50 AM IST

शाहपुरा के सरकारी अस्पताल में एक सिरफिरे युवक ने चाकू मारकर 5 लोगों को घायल कर दिया. इस हमले में गंभीर घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. इस दौरान 2 चिकित्सक और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

Crazy Man Terror in Shahpura
ATTACKED WITH KNIVES IN SHAHPURA (फोटो : ईटीवी भारत)

सिरफिरे युवक ने अस्पताल के सामने कई लोगों पर चलाए चाकू (वीडियो : ईटीवी भारत)

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण). कस्बे के अजीतगढ़ रोड स्थित सरकारी अस्पताल के सामने एक सिरफिरे युवक ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में 5 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से गंभीर हालत में 3 लोगों को रेफर भी किया गया है. इस हमले में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने सिरफिरे युवक की जमकर पिटाई कर दी और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ कर दी. गुस्साए ग्रामीणों ने चिकित्सकों और पुलिस के साथ भी मारपीट कर दी. मारपीट में 2 चिकित्सक व 1 पुलिसकर्मी को चोट आई है.मामला बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज सैनी शाहपुरा के उपला बाढ़ का रहने वाला है, जो नशे का आदी बताया जा रहा है. आरोपी मनोज को पुलिस ने एक दिन पहले ही शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को जमानत पर रिहा होने के बाद मनोज चाकू लेकर सरकारी अस्पताल के बाहर पहुंच गया. इस दौरान उसने यहां से गुजर रहे लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी को जो भी मिला उसी पर उसने चाकू से हमला कर दिया. हमले में सुनील, मूनान, शाहरुख, नजमू व मोहन घायल हो गए. इस दौरान सरकारी अस्पताल में अफरा तफरी भी मच गई. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे सिरफिरे युवक को काबू में किया. इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी. आरोपी युवक व हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान 2 चिकित्सक व 1 सहायक उप निरीक्षक चोटिल हो गए.

इसे भी पढ़ें- धौलपुर में महिला सरपंच पर उपद्रवियों ने किया जानलेवा हमला, मकान में छुपकर बचाई जान - Miscreants attacked in dholpur

सूचना पर शाहपुरा थाना प्रभारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. गुस्साए ग्रामीणों ने अजीतगढ़ रोड को जाम करने का भी प्रयास किया. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर स्थिति पर काबू पाया. माहौल गर्माता देख मनोहरपुर, अमरसर पुलिस थाने का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा. हमले में घायल मोहन लाल की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.