ETV Bharat / state

आरा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वैन पलटने से 3 महिला समेत 4 लोगों की मौत, कई मजदूर घायल - Road accident in Bhojpur

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 31, 2024, 11:02 AM IST

Updated : Mar 31, 2024, 12:19 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Pickup Overturned In Bhojpur: बिहार के आरा में सड़क हादसा हुआ है. पिकअप वैन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं.

आरा: भोजपुर में सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित पिकअप पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 मजूदर जख्मी हो गए हैं. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र बिलौटी के पास की है. सभी मजदूर बक्सर के निवासी बताए जाते हैं. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बलौटी गांव स्थित एनएच-922 फोरलेन की है.

3 महिला समेत 4 लोगों की मौत: मृतकों में बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत चौगाई गांव निवासी शिवकुमार राम की 50 वर्षीय पत्नी रामदुलारी देवी और बक्सर जिले के ही दफा डिहरी गांव निवासी नागा राम की पत्नी 50 वर्षीय मंगरी देवी, उसी गांव के रमुन राम की 50 वर्षीय पत्नी सिता सुंदरी और रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के बिसी खुर्द गांव निवासी 30 वर्षीय सरोज कुमार राम शामिल हैं.

फसल की कटनी के लिए जा रहे थे सभी: मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शनिवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में सरसों मसुरी के फसल की कटनी करने के लिए मजदूर गए हुए थे. जहां फसल की कटनी काटकर सभी मजदूर पिकअप वाहन पर सवार होकर देर रात अपने घर लौट रहे थे, तभी शाहपुर थाना क्षेत्र के बलौटी गांव स्थित एनएच-922 फोरलेन के पास पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित हो गई और गाड़ी सड़क किनारे पलट गई.

डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल: इस दुर्घटना में तीन महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चिकित्सक की देखरेख में चल रहा है. दुर्घटना के वक्त गाड़ी में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मजदूर रमेश राम ने बताया कि वो और उसके साथ करीब 15 से 20 लोग फसल की कटनी काटकर पिकअप वाहन से घर लौट रहे थे. इसी बीच गाड़ी पलट गई और इस हादसे में हम लोग घायल हो गए.

"रात सड़क दुघर्टना में घायल करीब 15 से 20 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई और करीब तीन से चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. इसमें भी एक महिला की मौत हो गई है, बाकी के सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है."- डॉ. प्रमोद कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, बेटे के साथ BPSC की परीक्षा देने जा रहे थे

Last Updated :Mar 31, 2024, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.