ETV Bharat / state

'बेल पर बाहर होने का मतलब अपराध कम होना नहीं', कार्रवाई नहीं होने के कन्‍हैया के बयान पर बोले मनोज त‍िवारी - Manoj Tiwari on Kanhaiya Kumar

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2024, 7:13 PM IST

Updated : May 22, 2024, 7:22 PM IST

Manoj Tiwari took dig at Kanhaiya: दिल्ली में चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है, तो वहीं जुबानी जंग भी तीखी हो चली है. कन्हैया ने एक बयान में कहा था कि जब से पार्टी ने उन्हें अपना कैंडिडेट बनाया है, तब से मनोज तिवारी लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. मनोज तिवारी ने इस बयान पर पलटवार करते हुए एक बार फ‍िर कन्‍हैया कुमार को टुकड़े-टुकड़े गैंग का कैंड‍िडेट बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

कन्‍हैया के बयान पर बोले मनोज त‍िवारी (ETV Bharat)

नई द‍िल्‍ली: उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी कैंड‍िडेट मनोज त‍िवारी ने एक बार फ‍िर से अपने राजनीत‍िक प्रत‍िद्वंदी कन्‍हैया कुमार को टुकड़े-टुकड़े गैंग का कैंड‍िडेट बताते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों पर हमला बोला है. एक सवाल के जवाब में त‍िवारी ने कहा क‍ि वह अदालत से तथ्‍यों के छुपा ले जाते हैं. ज‍िसकी वजह से अभी मामले में फैसला होना बाकी है. देश में क‍िसी मामले पर फैसला आने में 100-100 साल लग जाते हैं. बीजेपी कैंड‍िडेट मनोज त‍िवारी ने यह जवाब कन्‍हैया कुमार की ओर से अपनी जनसभाओं और प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान 8 सालों में कार्रवाई या सजा नहीं होने की बात कहने पर द‍िया है.

दरअसल, नॉर्थ ईस्‍ट द‍िल्‍ली सीट से कांग्रेस के कैंड‍िडेट कन्‍हैया कुमार देशद्रोह से जुड़े मामले को लेकर साफ करते आ रहे हैं क‍ि व‍िपक्षी दल खासकर बीजेपी उनके ख‍िलाफ भ्रम‍ित प्रचार कर रहा है और लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. अगर वो (मनोज त‍िवारी) टुकड़े-टुकड़े गैंग और देश तोड़ने की बात कहने का आरोपी मानते हैं तो 8 सालों से उन पर कार्रवाई क्‍यों नहीं हुई? वह जेल से बाहर क्‍यों हैं और उनको सजा क्‍यों नहीं हुई?

जब मनोज त‍िवारी से इस मामले पर सवाल पूछा गया क‍ि दस साल तक सांसद रहने के बाद भी आपने कन्‍हैया कुमार का यह मामला नहीं उठाया. तब तिवारी ने कहा क‍ि अदालती कार्यवाही और न्‍याय की स्‍पीड जरूर कम है, लेक‍िन वो (कन्‍हैया कुमार) बेल पर तो हैं. अदालत ने भी उनके मामले को गंभीरता से लेते हुए उनको समाज के ल‍िए कथ‍ित तौर पर खतरा बताया था. कन्‍हैया कुमार पर लगे आरोपों पर त‍िवारी ने कहा क‍ि वो इनसे बरी नहीं हुए हैं. जहां तक 8 साल तक बाहर रहने का सवाल है तो वह अभी बेल पर हैं. क‍िसी को बेल म‍िलने से उसके अपराध कम नहीं हो जाते हैं. उनको सजा म‍िलेगी."

यह भी पढ़ें- दिल्ली: इंडिया अलायंस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में CM केजरीवाल का रोड शो

अरव‍िंदर स‍िंह लवली ने भी उठाए सवाल: द‍िल्‍ली के पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अरव‍िंदर स‍िंह लवली ने भी कन्‍हैया कुमार की उम्‍मीदवारी पर सवाल खड़े क‍िए. बीजेपी नेता लवली ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के तालमेल को गलत बताया. उन्‍होंने कहा क‍ि इंडि‍या गठबंधन का कोई कॉमन म‍िन‍िमम प्रोग्राम कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बनाया है. इस गठबंधन का द‍िल्‍ली के व‍िकास और नॉर्थ ईस्‍ट क्षेत्र से कोई लेना देना नहीं है.

लवली ने कांग्रेस के मौजूदा अंतर‍िम प्रदेश अध्‍यक्ष देवेंद्र यादव की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पंजाब के प्रभारी होने के नाते पंजाब में आप पार्टी कोसते हैं और द‍िल्‍ली में आप और अरव‍िंद केजरीवाल की तारीफ करते हैं. लवली ने मह‍िला सुरक्षा के मुद्दे पर भी केजरीवाल सरकार पर न‍िशाना साधा और कहा कि स्‍वात‍ि मालीवाल के मामले के बाद अब डीटीसी की बजाय सीएम हाऊस में मार्शल तैनात करने चाह‍िए.

यह भी पढ़ें- अंत‍िम दौर में चुनाव प्रचार, पीएम मोदी की द्वारका में आज तो राहुल गांधी कल करेंगे दो बड़ी रैलियां

तिवारी ने कहा क‍ि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार को हराने की बात नहीं करके 'रिंकिया के पापा' को हराने की बात कर रहे हैं. इसका मतलब यह है क‍ि वह बेटियों के पिता को हराना चाहते हैं. वे बेटियों के पिता को हराने में क्यों लगे हैं? कन्हैया कुमार के साथ जाकर अरविंद केजरीवाल के ऊपर जो भारत तोड़ने की साजिश रचने का खुमार चढ़ा है, उसके आगे वे दिमागी रूप से दिवालिया हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: 'आपने पंजे का बटन दबाया तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा', कन्हैया के समर्थन में बोले केजरीवाल

Last Updated : May 22, 2024, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.