ETV Bharat / state

जामताड़ा के मैंगो मैन को मिला उत्कृष्ट किसान का सम्मान, 26 जनवरी को राजभवन में किया जाएगा सम्मानित

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 5:25 PM IST

Mango man of Jamtara. कहते हैं कि मन में अगर इच्छा शक्ति हो तो सफलता कदम चूमती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जामताड़ा के मैंगो मैन के नाम से मशहूर निर्मल मांझी ने. निर्मल मांझी बंजर पड़ी भूमि पर आम की खेती कर लाखों रुपए की आमदनी कर रहे हैं. इसके साथ कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं. इनकी सफलता पर सरकार ने इन्हें सफल कृषक के रूप में चुना है. गणतंत्र दिवस पर इन्हें राजभवन के एट होम समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

Mango man of Jamtara
Mango man of Jamtara

जामताड़ा के मैंगो मैन को मिला उत्कृष्ट किसान का सम्मान

जामताड़ा: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर जामताड़ा के मैंगो मैन के नाम से मशहूर किसान निर्मल मांझी को राजभवन में सम्मानित किया जाएगा. मांझी ने बंजर खाली पड़ी भूमि पर राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना से जुड़कर आम की खेती की और लाखों रुपए की आमदनी कर एक मिसाइल कायम किया.

कौन है निर्मल मांझी: जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड अंतर्गत बंदडीहा पंचायत के मथुरा गांव के रहने वाले किसान हैं निर्मल मांझी. छोटे से गांव में रहने वाले निर्मल मांझी आम की खेती कर लाखों रुपए सालाना कमा रहे हैं. निर्मल मांझी सिर्फ आम की ही खेती नहीं करते, बल्कि सब्जी, गेहूं, सरसों और अन्य फसल का भी उत्पादन कर अच्छी आमदनी कर रहे हैं. निर्मल मांझी पढ़ाई लिखाई कर प्राइवेट में नौकरी की. लेकिन उनका मन नहीं लगा और फिर उन्होंने जॉब छोड़कर खेती करना शुरू किया.

निर्मल मांझी बताते हैं कि पहले वह राष्ट्रीय बागवानी मिशन से जुड़े. फिर आम के पौधे अपनी बंजर पड़ी भूमि पर लगाना शुरू किया. देखते ही देखते आम से अच्छी आमदनी होने लगी. उन्होंने अपने आम बागान में अलग-अलग वैरायटी के आम के पेड़ लगाए. इसकी वैरायटी और क्वालिटी देखकर लोग इन्हें मैंगो मैन के नाम से जानने लगे. निर्मल मांझी बताते हैं कि आम की खेती से सालाना लाखों रुपए की आमदनी हो जाती है. उनसे किसान भी प्रोत्साहित होते हैं.

निर्मल मांझी अपनी चार हेक्टेयर भूमि पर करीब 1200 से 1400 विभिन्न प्रकार के आम की वैरायटी लगा चुके हैं. इनसे अब सालाना 300 क्विंटल विभिन्न वैरायटी के आम का उत्पादन होता है.

बिहार, बंगाल, यूपी तक जाते हैं आम: इनके आम अब सिर्फ झारखंड के जामताड़ा में नहीं बल्कि बंगाल, बिहार और यूपी तक जाते हैं. व्यापारी मांझी के गांव आते हैं और आम खरीद कर ले जाते हैं. निर्मल मांझी के प्रेरणा लेकर गांव के कई शिक्षित बेरोजगारों ने आम की खेती शुरू की है. नतीजा पूरा गांव ही अब मैंगो गांव के नाम से मशहूर हो रहा है.

गणतंत्र दिवस पर सफल कृषक के रूप में चयन किए जाने पर जताई खुशी: मैंगो मैन निर्मल मांझी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजभवन में सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने पर खुशी जताई है. निर्मल कहते हैं कि राज्यपाल से सम्मानित होने पर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है.

ये भी पढ़ें:

जामताड़ा में विश्व के सबसे महंगे आम की खेती, जानिए कर रहा है कौन

जानिए कैसा है मिश्रा जी का अनुपम बागान, जहां लगे हैं 16 किस्म के आम

आम के बाग ने इंजीनियर को बनाया मालामाल, इस तरह होती है लाखों की कमाई

अधिक पका हुआ आम बेचना है प्रतिबंधित, जाना पड़ सकता है जेल, जानें क्या है कानूनी प्रावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.