ETV Bharat / state

'रावण' ने की मतदाताओं से मनुहार, 'सारे काम छोड़, सबसे पहले दो वोट' - Voting in Jhalawar

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 3:40 PM IST

झालावाड़ में भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत एक सामाजिक संस्था ने रावण का स्वांग रचे व्यक्ति के जरिए लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील की है.

Ravan appeals to cast vote
लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील

झालावाड़. जिले में सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है. अधिकांश जगहों पर युवा, महिला तथा बुजुर्ग मतदाताओं के द्वारा लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है. वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं भी लगातार अपने प्रयास कर रही हैं. ऐसे ही कोटा जिले की एक सामाजिक रावण कर्मयोगी संस्था ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए अनोखा तरीका इजाद किया है. सामाजिक संस्था के द्वारा बहरूपिया कला को बढ़ावा देते हुए रावण का स्वांग रचाया गया है. यह रावण गली-गली जाकर मतदाताओं को आवाज लगाकर मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है. रावण के इस अनूठे अंदाज को हर कोई पसंद कर रहा है.

रावण बने भवानीमंडी निवासी दिनेश जैन दिलवाला ने कहा कि वह अनोखे तरीके से लोगों को वोट करने के लिए जागरूक करना चाहते थे. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था. मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए ही उन्होंने रावण का स्वाग रचा है. वहीं जिले में हो रही अच्छी वोटिंग से राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन आयोग ने भी राहत की सांस ली है.

पढ़ें: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, दोपहर 3 बजे तक 50.27 फीसदी पड़े वोट - Rajasthan Lok Sabha Elections 2024

झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 44.20 प्रतिशत मतदान हो चुका है. झालावाड़ जिले के मनोहर थाना विधानसभा में अब तक सर्वाधिक मतदान 46.50 प्रतिशत दर्ज किया गया है. डग में 44.91, झालरापाटन में 42.83, खानपुर में 45.65, मनोहरथाना में 46.50 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं संसदीय क्षेत्र के बारां जिले की किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में 46 92 प्रतिशत मतदान हो चुका है. संसदीय क्षेत्र में सबसे कम मतदान अंता में 38.60 फीसदी दर्ज किया गया. वहीं किशनगंज में 46.92, बारां-अटरू में 43.72, छबड़ा में 44.00 फीसदी मतदान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.