ETV Bharat / state

ट्रेन के नीचे रेलवे ट्रैक पर सीढ़ियों के बीच फंसा यात्री, आरपीएफ और रेलवे कर्मियों की सूझबूझ ने बचाई जान

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2024, 6:00 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 6:33 PM IST

Man stuck between train stairs
Man stuck between train stairs

Man stuck between train stairs. धनबाद के महुदा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान एक शख्स ट्रेन की सीढ़ियों में फंस गया. बाद में बड़ी सूझबूझ से सीढ़ियां काटकर उस शख्स को बचा लिया गया.

रेलवे ट्रैक पर सीढ़ियों के बीच फंसा यात्री

धनबाद: जिले के महुदा स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया. एक आदमी अपने परिवार के सदस्यों को चढ़ाने के बाद जल्दी से ट्रेन से उतर रहा था. इसी दौरान ट्रेन की सीढ़ियों से उसका पैर फिसल गया और वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया. वह ट्रेन की सीढ़ियों में बुरी तरह फंस गया. जिसके चलते वह खुद बाहर नहीं आ पा रहा था. घटना को लेकर कुछ देर के लिए प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गयी.

सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. आरपीएफ ने रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन आरपीएफ की टीम को भी शख्स को बचाने का कोई रास्ता नहीं मिला तो इलेक्ट्रिक कटर मंगाया गया और ट्रेन की सीढ़ी को इलेक्ट्रिक कटर से काटा गया. जिसके बाद सीढ़ियों के बीच फंसे शख्स को बचाया गया.

यह घटना महुदा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर घटी. शख्स अपने परिवार को गोमो चक्रधरपुर ट्रेन संख्या 18115 में छोड़ने आया था. ट्रेन में चढ़ने के बाद वह सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया. जब उससे उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम बिल्लू सरदार बताया. वह पुटकी तीन नंबर का रहने वाला है और सिजुआ 12 नंबर स्थित विजय चौधरी के होटल में स्टाफ के तौर पर काम करता है.

इन्होंने बचाई व्यक्ति की जान

शख्स की जान बचाने वालों में आरपीएफ प्रभारी प्रतीक मंडल, एएसआई लालबाबू राय, सिपाही बब्लू कुमार समेत अन्य रेलवे कर्मचारी शामिल थे. रेस्क्यू के दौरान ट्रेन करीब आधे घंटे तक स्टेशन पर ही खड़ी रही. लोगों ने शख्स की जान बचाने की कोशिश करने वाले आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों की सराहना की. लोगों का कहना था कि अगर इन कर्मचारियों ने पहल नहीं की होती और नजर नहीं रखी होती तो अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था.

महुदा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एके सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ट्रेन से उतरने के दौरान रेलवे ट्रैक पर सीढ़ियों पर फंस गया था. काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. उसे बचाने में आरपीएफ अधिकारियों और रेलवे कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें: Watch video: हैदराबाद के अपार्टमेंट में लगी आग, ट्रैफिक कांस्टेबल ने परिवार की बचाई जान

यह भी पढ़ें: कोडरमा में रांची-पटना मुख्य मार्ग पर ट्रक और टैंकर में भिड़ंत, केबिन में घंटों तड़पता रहा चालक, लोगों ने बचाई जान

यह भी पढ़ें: भगवान की दूत बनकर आई महिला आरपीएफ जवान, तिनसुखिया एक्सप्रेस से गिरे यात्री की बचाई जान

Last Updated :Feb 23, 2024, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.