ETV Bharat / state

जहानाबाद में बच्चों की लड़ाई में पिता की हत्या, पड़ोसी ने पीट-पीटकर मार डाला

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 12:39 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 12:49 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Murder In Jehanabad: जहानाबाद में बच्चों की लड़ाई के बीच एक शख्स को जाना महंगा पड़ गया. दूसरे बच्चे के परिजन ने बच्चे के पिता की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बच्चों की लड़ाई में एक शख्स के साथ जमकर मारपीट की गई, जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. इलाज के दौरान घायल शख्स की सदर अस्पताल में मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर की है, जहां मंटू दास के बेटे और पड़ोसी के बच्चे आपस में लड़ गए. यह देख मंटू दास बच्चों की लड़ाई छुड़ाने के लिए गया और पड़ोसी के बच्चे को उसने थप्पड़ मार दिया. इस बात से पड़ोसी गुस्से में आ गया और मंटू दास को घर से ले जाकर ईंट-पत्थर से मारकर घायल कर दिया.

इलाज के दौरान बच्चे के पिता की मौत: आसपास के लोगों के सहयोग से किसी तरह लड़ाई को रोका गया और घायल मंटू दास को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सोमवार की सुबह मंटू दास की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई है जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

रविवार को हुई घटना: पुलिस का कहना है कि एक शक्स की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. डॉक्टर का कहना है कि एक शख्स को इलाज के लिए रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जसकी आज मौत हो गई है.

परिजनों ने की मुआवजे की मांग: इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. मृतक के परिजनों का कहना है कि "शराबबंदी नहीं होने के कारण छोटी-मोटी घटनाओं में मारपीट की घटना हो जाती है." बहुजन समाज पार्टी का नेता का कहना है कि जिस मोहल्ले में या घटना हुई है उस मोहल्ले में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है.

"जहां इस घटना को अंजाम दिया गया है, वहां शराब का कारोबार चलता है. पुलिस प्रशासन से मांग है कि पूर्ण रूप से शराबबंदी की जाए जिसके कारण दोबारा ऐसी घटना नहीं हो."- नेता, बहुजन समाज पार्टी

पढ़ें-गोपालगंज में बच्चों के मामूली विवाद में हिंसा, परिजनों के बीच चाकूबाजी में तीन जख्मी

Last Updated :Mar 11, 2024, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.