ETV Bharat / state

समयपुर बादली में चाकू गोदकर युवक की हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 11, 2024, 3:44 PM IST

Man Stabbed to Death in Delhi: समयपुर बादली इलाके में हत्या का मामला सामने आया है. जहां कुछ बदमाशों ने रविवार रात 20 साल के युवक की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

समयपुर बादली में चाकू गोदकर युवक की हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. दिल्ली पुलिस राज्य में सख्त सुरक्षा व्यवस्था होने का दावा करती है. लेकिन हर रोज बढ़ते अपराध पुलिस के दावों की पोल खोल रही है. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. रविवार रात हत्यारों ने इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, पहले तीन से चार लोग मौका ए वारदात पर पहुंचे और शहजाद अली के साथ गाली गलौज करने लगे. कुछ देर बाद एक युवक हाथ में चाकू लिए वहां आता है और आते ही उस पर चाकू से वार कर देता है. शहजाद खुद को बचाने के लिए आवाज लगता है, लेकिन वहां खड़े लोग सिर्फ तमाशा देखते रहते हैं और आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. युवक की उम्र 20 साल बताई जा रही है, जो एक सैलून की दुकान चलाता है.

यह भी पढ़ें- नोएडा : जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, चचेरे भाइयों ने एक दूसरे को लाठी-डंडों से मारा

मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी ने आखिरकार हत्या क्यों की. परिजनों का कहना है कि शहजाद का किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.