ETV Bharat / state

अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 7, 2024, 12:48 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Noida Man held for killing wife: नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में पत्नी की अवैध संबंध और मकान के चलते हत्या करने वाले आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में डाटा केबल से पत्नी का गला घोट कर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि पत्नी के अवैध संबंधों (Murder Extra marital Affairs) के चलते और मकान के विवाद को लेकर उसने हत्या की थी. इसके बाद वह बदायूं फरार हो गया और वहीं रहने लगा. पुलिस ने वारदात वाले दिन की पूरी कहानी सुनने के बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

14 साल पहले हुई थी दोनों की शादी: आरोपी बदायूं का रहने वाला है. एसीपी 1 सेंट्रल जोन दीक्षा सिंह ने बताया कि, आरोपी की शादी करीब 14 साल पहले हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. पिछले रविवार को पत्नी अपने घर में मृत मिली थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है. इस बात को लेकर दोनों में कई बार मारपीट भी हुई थी. कई बार समझाने के बाद भी जब वह नहीं मानी तो वह अपने तीनों बच्चों को लेकर बदायूं चला गया.

हत्या को खुदकुशी की शक्ल देने के लिए खिलाया जहर: एसीपी ने बताया कि पत्नी मकान में अकेले रह रही थी. बदायूं जाने के बाद आरोपी ने चोटपुर कॉलोनी स्थित अपने मकान को बेचना चाहा पर पत्नी मकान में रहने की जिद पर अड़ गई. इस बात से नाराज होकर पति ने पत्नी की डाटा केबल से गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया. यही नहीं हत्या की घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए कीटनाशक पदार्थ को पानी में घोलकर उसके मुंह में डाल दिया था.

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज: थाना सेक्टर 63 के प्रभारी ने कहा, आरोपी की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की लोकेशन के आधार पर हुई है. आरोपी ने इस हत्याकांड को इतनी सफाई के साथ अंजाम दिया था कि उस तक पहुंचने में पुलिस को मुश्किल हो रही थी. लेकिन घटना स्थाल से मिले सबूतों के आधार पर मामले की जांच की गई तो घटना से पर्दा उठा. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.