ETV Bharat / state

'मणिशंकर अय्यर राजनीति के जोकर', मालवा में चुनाव प्रचार के दौरान बोले शिवराज - Manishankar ayyar joker said EX CM

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 10:57 AM IST

मंदसौर और रतलाम जिले में धुआंधार प्रचार के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला.

MANISHANKAR AYYAR JOKER SAID EX CM
मालवा में चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज (Etv Bharat)

मालवा में चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज (Etv Bharat)

रतलाम. मध्य प्रदेश में बची हुई 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा अब अपना पूरा जोर लगा रही हैं. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और फायर ब्रांड नेता शिवराज सिंह चौहान को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा है. शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मालवा के नीमच, मंदसौर और रतलाम जिले में धुआंधार प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने मणिशंकर अय्यर को राजनीति का जोकर कहा.

'राजनीति के जोकर हैं मणिशंकर'

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान को लेकर यहां मीडिया से कहा, ' मणिशंकर अय्यर राजनीति के जोकर हैं, इनको कोई गंभीरता से नहीं लेता. ये बैद्धिक रूप से दीवालिया हो चुके हैं और इसलिए ऐसी बातें बोलते हैं, जिनको सुनकर लोग हंसते हैं.''

'कांग्रेस की बुद्धि में घुसी मंथरा'

पूर्व सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, '' कांग्रेस की बुद्धि में मंथरा घुस गई है. कुछ भी बोल रहे हैं. राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर देशभर में खुशियां मनाई जा रही थीं, बहनें दीप जला रही थीं लेकिन कांग्रेस पार्टी रो रही थी. क्या ऐसी पार्टी को वोट देना चाहिए? कांग्रेस के विचार विदेशी हैं. कांग्रेस को वोट यानी देश को तबाही के गर्त में ले जाना है.''

Read more -

जब मंच से सीटी बजाने लगे शिवराज, रतलाम में दिखा 'मामा' का अलग अंदाज, देखें वीडियो

जो खुद की सीट नहीं लड़ रहे वो चुनाव जिताएंगे?

शिवराज सिंह ने आगे कहा, '' जो नेता खुद की ही सीट से चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं वे अपनी पार्टी को कैसे जीत दिलाएंगे? इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा और विवादित बोल बोलने वाले कांतिलाल भूरिया को लेकर कहा कि यह बौद्धिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.